बेंगलुरु। RCB: चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार की शाम को हुई दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है। अब इस हादसे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के स्टार विराट कोहली का भी पहला रिऐक्शन देखने को मिला। विराट कोहली ने देर रात एक पोस्ट करते हुए कहा है कि उनके पास शब्द नहीं हैं। वह पूरी तरह टूट गए हैं। विराट कोहली और पूरी आरसीबी टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मना रही थी। उसी समय स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
PBKS ने 18 साल में बदले 17 कप्तान, नहीं बदली किस्मत; अब इन पांच खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज
कोहली ने लिखा-कहने के लिए शब्द नहीं
विराट कोहली ने RCB के आधिकारिक स्टेटमेंट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं।’ आरसीबी ने बयान जारी करके दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है तथा प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त किया। आरसीबी ने कहा, ‘हम मीडिया में आई उन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बहुत दुखी हैं, जिनमें दोपहर में टीम के पहुंचने पर बेंगलुरु में लोग एक जगह इकठ्ठा हुए। सभी की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बयान में आगे कहा गया, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस दुखद दुर्घटना पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।’
RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़, 7 की मौत, दर्जनभर से ज़्यादा घायल
सचिन तेंदुलकर ने भी व्यक्त की संवेदना
इस घटना पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं हर पीडि़त परिवार के साथ हैं। सभी के लिए शांति और शक्ति की कामना करता हूं। वहीं RCB के बयान में कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जैसे ही इस दुखद घटना के बारे में पता चला तो हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन में सलाह का पालन किया गया। हम अपने सभी आरसीबी समर्थकों से अनुरोध करते हैं कि कृपया वे सुरक्षित रहें।
IPL 2025: इस एक खिलाड़ी ने पंजाब के मुंह से छीन ली जीत, श्रेयस अय्यर भी हैरान
खिताब जीतने के बाद जश्र मना रही थी आरसीबी
बता दें कि RCB ने मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल जीता था। 18वें सीजन के फाइनल में पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 6 रन से हराया था और पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी। इसी का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु में विक्ट्री परेड रखी गई थी और एक इवेंट चिन्नास्वामी स्टेडियम में रखा गया था। भीड़ ज्यादा थी और हालात यहां बेकाबू हो गए, जिसके कारण भगदड़ की स्थिति हो गई। इस भगदड़ में 11 लोगों को अपनी जान गंवान पड़ी औश्र 36 से अधिक घायल हो गए।















































































