IPL 2021 की तैयारी : ये अधिकारी क्रिकेटर्स की हरकत पर रखेगा नजर

0
537

IPL 2021:  BCCI ने एंटी करप्शन हेड किया नियुक्त 

नई दिल्ली। IPL 2021 यानी IPL के 14वें सीजन के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में IPL की तैयारियां जोरों से चल रही है। इन तैयारियों के तहत BCCI ने एंटी करप्शन हेड के रूप में नया अधिकारी नियुक्त किया है। यह अधिकारी सट्टेबाजी से लेकर क्रिकेटर्स की हर हरकत पर नजर रखेंगा। क्योंकि IPL के दौरान सट्टेबाजी और फिक्सिंग के मामले अधिक आते हैं। इन्हें रोकने के लिए BCCI ने कमर कस ली है।

पहले भी सट्टेबाजी और फिक्सिंग के मामले आ चुके हैं सामने 

गौरतलब है कि पहले भी कई बार IPLपर बुकियों द्वारा सट्टेबाजी और फिक्सिंग मामले सामने आए हैं। हर साल BCCI सट्टेबाजी को रोकने और आईपीएल में हो रही फिक्सिंग को लेकर सावचेत रहता है।

शब्बीर हुसैन बने एंटी करप्शन हेड  

इस साल BCCI ने गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन एस. खंडवावाला को एंटी करप्शन यूनिट का प्रमुख नियुक्त किया है। इससे पहले राजस्थान के पूर्व डीजीपी अजीत सिंह यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अजीत सिंह का कार्यकाल 31 मार्च 2021 को समाप्त हो चुका है। 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे IPL से पहले शब्बीर हुसैन बुधवार को चेन्नई जाएंगे। इससे पहले बोर्ड के कामकाज को समझने के लिए शब्बीर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच में भी मौजूद थे।

मेरे लिए गर्व की बात- शब्बीर हुसैन

एंटी करप्शन हेड चुने जाने पर शब्बीर हुसैन ने कहा कि ‘यह गर्व की बात है कि मैं BCCI का हिस्सा बना हूं। इस खेल के प्रति मेरा प्यार और मेरा अनुभव यहां अवश्य काम आएगा।’ इससे पहले शब्बीर हुसैन केंद्र की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे हैं। BCCI हमेशा से ही भ्रष्टाचार रोकने के मामले में काफी सजग रहा है। ऐसे में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट को संभालना और इसे भ्रष्टाचार से दूर रखना नए हेड के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here