IPL 2023 Live: गुजरात ने मुंबई को दिया 219 रन का लक्ष्य, सूर्या ने जड़ा अपना पहला IPL शतक

0
45
PL 2023 Live: Gujarat gave Mumbai a target of 219 runs, Surya scored his first IPL century latest sports news in hindi

मुंबई। IPL 2023 में आज 57वें मुकाबले में Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बना लिए है। वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला आइपीएल शतक जड़ दिया है। सूर्या ने 49 गेंदों में 103 की शानदार पारी खेलकर अकेले ही टीम को 218 रन तक पहुँचा दिया। वहीं, गुजरात की ओर से राशिद ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। अपने कमाल के प्रदर्शन के चलते राशिद ने अब पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है। राशिद 12 मैचों में 23 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल से आगे निकल गए है।

SL vs Ban 3rd T-20: Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, निलाक्षी और हर्षिता ने की शतकीय साजेदारी

Gujrat Titans की प्लेइंग-11: रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद

Mumbai Indians की प्लेइंग-11: इशान किशन(विकेटकीपर), रोहित शर्मा(कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

IPL 2023: दोहराया जाएगा इतिहास, एक ही टीम के खिलाडिय़ों का होगा ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा!

आज ही क्वालिफाई कर सकती है गुजरात

गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल की टॉपर है। टीम के 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 पॉइंट्स हैं। टीम को IPL 2023 में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक ही जीत चाहिए। आज मुंबई के खिलाफ मैच जीतकर टीम इसे हासिल कर सकती है। मुंबई के बाद टीम के 2 मैच हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ बाकी रहेंगे। इनमें भी जीतने पर टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहकर क्वालिफायर-1 में पहुंच सकती है। वहीं तीनों मैच बुरी तरह से हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here