PBKS vs RCB : बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से रौंदा, देवदत्त के तूफान के बाद कोहली की रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी

217
pbks vs rcb ipl 2025 rcb defeated pbks by 7 wickets, Virat Kohli, Devdutt padikkal, Latest Sports update
Advertisement

मुल्लांपुर। PBKS vs RCB : रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को डबल हैडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल 2025 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आरसीबी ने 158 रनों का लक्ष्य 18.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर ही हांसिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 73 तथा देवदत्त पडिक्कल ने 61 रनों की धुंआधार पारी खेली।

कोहली और पडिक्कल ने ठोकी फिफ्टी

पंजाब के खिलाफ आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतक ठोके। टीम के इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने PBKS vs RCB मुकाबले में 30 गेंद पर फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 11वें ओवर में दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल के खिलाफ सिंगल लिया और 30 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। ये पडिक्कल के आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक था। पडिक्कल 35 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 43 गेंदों पर 50 रन बनाए। यह IPL में उनकी 59वीं फिफ्टी रही। वे 8 शतक भी लगा चुके हैं। कोहली IPL में सबसे ज्यादा 67 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने।

PBKS vs RCB : पावरप्ले में RCB की फिफ्टी पूरी

158 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। PBKS vs RCB मैच में टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। फिल सॉल्ट पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में कॉट बिहाइंड हो गए। सॉल्ट को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर टीम को संभाला और स्कोर आगे बढ़ाया। पावर प्ले खत्म होने तक आरसीबी के खाते में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन जुड़ चुके थे।

🏏 PBKS vs RCB: पंजाब की पारी 157 रन पर सिमटी

PBKS vs RCB मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम की शुरुआत तेज़ रही लेकिन मध्यक्रम में गिरते विकेटों ने रफ्तार धीमी कर दी। पंजाब के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले 26 गेंदों में 42 रन जोड़कर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई।

  • प्रियांश आर्या: 15 गेंद, 22 रन (3 चौके, 1 छक्का)

  • प्रभसिमरन सिंह: 17 गेंद, 33 रन (5 चौके, 1 छक्का)

क्रुणाल और सुयश की चतुर गेंदबाज़ी

इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने लगातार दो ओवर में दोनों ओपनरों को टिम डेविड के हाथों कैच आउट करवाया। फिर श्रेयस (6 रन) ने एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेला और रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर कैच दे बैठे।

कुछ ही देर बाद नेहल वढेरा और जोश इंगलिस के बीच रनिंग में गलतफहमी हुई और नेहल पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। जोश इंगलिस ने शशांक सिंह के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सुयश शर्मा ने 14वें ओवर में पंजाब को दोहरे झटके दिए। उन्होंने पहले इंगलिस (29 रन) को क्लीन बोल्ड किया और फिर उसी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को भी आउट कर दिया।

IPL 2025 : घरेलू पिचों पर नहीं मिल रहा ‘होम एडवांटेज’, IPL में सामने आ रहे हैं नए ट्रेंड

निचले क्रम ने दिलाया सम्मानजनक स्कोर

अंतिम ओवरों में मार्को यानसेन और शशांक सिंह ने 43 रनों की साझेदारी कर PBKS vs RCB मुकाबले में टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यानसेन ने 20 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए, जबकि शशांक 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

PBKS vs RCB मुकाबले में बेंगलुरु की ओर से गेंदबाज़ी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं रोमारियो शेफर्ड को एक सफलता मिली। पंजाब की टीम तेज शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से स्कोर 157 तक ही सीमित रह गया।