चंडीगढ़। PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 में आज शाम को होने वाले महामुकाबले पर सभी की नजरें होंगी। पंजाब और आरसीबी के पास ट्रॉफी के करीब पहुंचने का गोल्डन चांस है। टॉप-2 में फिनिश करने के बाद दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में भिड़ रही हैं। इससे पहले लीग स्टेज में दोनों ही टीमों के मुकाबले एक-एक बार बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। जिसके बाद दोनों को 1-1 पाइंट मिला था। लेकिन क्वालीफायर-1 में बारिश-तूफान आता है तो क्या होगा यह सवाल कई फैंस के जहन में होगा।
PBKS vs RCB: आज क्वालीफायर-1 में फाइनल की सीधी जंग, दोनों टीमों की बदलेगी प्लेइंग XI
क्वालीफायर के लिए नहीं रखा गया है रिजर्व डे
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति के चलते मेगा इवेंट बीच में रद्द हुआ था। जिसके चलते प्लेऑफ और फाइनल के मुकाबले आगे बढ़े और वेन्यू भी बदले। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए रिजर्व डे 4 जून रखा गया है। लेकिन एलिमिनेटर, क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। क्वालीफायर-1 आज PBKS vs RCB मुकाबले के साथ खेला जाना है।
IPL 2025 : लखनऊ पर स्लो ओवर रेट का 30 लाख रुपए का जुर्माना, तीसरी बार लगा फाइन
अगर बारिश हुई तो पंजाब को मिलेगा फायदा
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। आज मोहाली के मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर के अनुसार 29 मई को बारिश की हल्की संभावना बताई जा रही है। लेकिन यदि बारिश के चलते PBKS vs RCB मुकाबला नहीं होता है तो इसका फायदा पंजाब किंग्स को मिलेगा क्योंकि वह टॉप पर बनी हुई है।
Virat Kohli ने IPL 2025 में बनाया रिकॉर्ड्स का पहाड़, ये एतिहासिक मुकाम किया हासिल
ऐसे में आरसीबी को खेलना होगा क्वालीफायर-2
लीग मैचों में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को करारी मात देते हुए पाइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया था। वहीं, आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और 19 पाइंट पर पहुंची। लेकिन पंजाब के रन-रेट को पछाडऩे में कामयाब नहीं हुई। ऐसे में यदि क्वालीफायर-1 यानि PBKS vs RCB मैच में बारिश होती है तो पंजाब के लिए वरदान साबित होगी। श्रेयस अय्यर की टीम को बिना खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं, आरसीबी को क्वालीफायर-2 में जीत की लड़ाई लडऩी होगी।















































































