धर्मशाला। PBKS vs LSG : IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में PBKS ने दमदार बल्लेबाज़ी और असरदार गेंदबाज़ी के दम पर 37 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पंजाब ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि LSG के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई है।
KKR vs RR : रियान पराग ने ठोके 6 गेंदों पर 6 छक्के, फिर भी KKR से 1 रन से हारी राजस्थान
प्रभसिमरन और श्रेयस ने रखी विशाल स्कोर की नींव
PBKS vs LSG मैच की शुरुआत भले ही पंजाब के लिए अच्छी न रही हो, क्योंकि उन्होंने पहले ही ओवर में ओपनर प्रियांश आर्य का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद टीम ने तेजी से वापसी की। विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंग्लिस को टॉप ऑर्डर में भेजा गया और उन्होंने 14 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 30 रनों की तेज़ पारी खेली। हालांकि वो पांचवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन उन्होंने पारी को रफ्तार दे दी थी।
इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर 78 रन जोड़े। श्रेयस ने 25 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
IPL 2025 : ऑरेंज कैप की रेस बेहद रोचक, फिर से विराट ने किया कब्जा, प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप
प्रभसिमरन की शानदार पारी और शशांक का तूफानी फिनिश
PBKS की पारी 160 के पार तब पहुंच चुकी थी जब 16वें ओवर में नेहाल वढेरा का विकेट गिरा। इसके बाद प्रभसिमरन ने शशांक सिंह के साथ मिलकर रनगति को और बढ़ाया। प्रभसिमरन ने 48 गेंदों में सात छक्कों और छह चौकों की मदद से 91 रन बनाए और अपने IPL करियर के दूसरे शतक से सिर्फ नौ रन दूर रह गए। 19वें ओवर में एक रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए।
दूसरे छोर से शशांक सिंह ने भी आक्रामक रुख अपनाया और केवल 15 गेंदों में नाबाद 33 रन ठोक दिए। इन दोनों की पारियों के दम पर PBKS ने 236/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो धर्मशाला में उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया।
PBKS vs LSG : पंजाब जीती तो बनेगी टेबल टॉपर, एलएसजी हारी तो बाहर होने का खतरा
LSG की शुरुआत बेहद खराब, अर्शदीप ने तोड़ी कमर
PBKS vs LSG मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की पारी की शुरुआत ही खराब रही। अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में दोनों ओपनर्स को चलता कर दिया और फिर निकोलस पूरन को भी आउट कर विपक्षी टीम पर पूरी तरह दबाव बना दिया। मात्र 27 रन के स्कोर पर ही LSG ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान ऋषभ पंत भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और 17 गेंदों में केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 73 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद टीम की स्थिति बेहद नाज़ुक हो गई थी।
IPL 2025 : रोचक हुआ प्लेऑफ का गणित, RCB को एक जीत की और दरकार, DC-LSG भी दौड़ में
बदोनी और समद की साझेदारी, लेकिन जीत से रहे दूर
मुश्किल स्थिति में आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर 81 रनों की साझेदारी निभाई। बदोनी ने 40 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए, वहीं समद ने 24 गेंदों की पारी में चार छक्के और दो चौकों के साथ 45 रन ठोके।
हालांकि, ये साझेदारी भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी। निर्धारित 20 ओवरों में LSG की टीम 199/7 तक ही पहुंच सकी और मुकाबला 37 रन से हार गई। अब LSG को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।