चंडीगढ़। PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल का 31वां मुकाबला खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की टीम अपना आखिरी मुकाबला 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी। अब उसकी भिड़ंत कोलकाता से अपने घरेलू मैदान चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगी। वहीं, केकेआर ने अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया था। पंजाब किंग्स की टीम आज अपने घरेलू मैदान से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। इस सीजन में दोनों टीमें तीन-तीन मैच जीत चुकी हैं। प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता पांचवें और पंजाब छठे नंबर पर है।
Bounce back stronger, Lockie! 🙌🏻 pic.twitter.com/mioIK42wfC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 14, 2025
पंजाब का टॉप ऑर्डर फॉर्म में, आज मैक्सवेल से उम्मीद
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर, ओपनर प्रियांस आर्या और प्रभसिमरन जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस ने 36 गेंदों पर 82 रन बनाए थे। वहीं, प्रियांश ने 36 और प्रभसिमरन ने 42 रन बनाए थे। मैक्सवेल हैदराबाद के खिलाफ भी कुछ नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में 3 रन बनाए थे। टीम ने एसआरएच को 245 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन अभिषेक शर्मा की 55 गेदों पर 141 रनों की विस्फोटक पारी ने श्रेयस के चेहरे पर मायूसी ला दी थी। अब आज PBKS vs KKR मुकाबले में पंजाब जीतना चाहेगी।
𝐒𝐓𝐎𝐈𝐍𝐃𝐄𝐄𝐏 𝐒𝐈𝐍𝐆𝐇! 😜 pic.twitter.com/P3kMdn7wOM
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 14, 2025
पंजाब को बॉलरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के बॉलरों ने जमकर रन लुटाए थे, जिससे गेंदबाजों का जरूर आत्मविश्वास डगमगाया होगा। पंजाब के दो महत्वपूर्व स्पिनरों ने सात ओवर में 96 रन लुटाए थे। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 14 के औसत से 56 रन दिए। वहीं, मैक्सवेल ने 3 ओवर में 13.3 के औसत से 40 रन दिए थे। हालांकि आज PBKS vs KKR मैच में क्विंटन डी कॉक को शुरुआत में ही पवेलियन चलता करने की जिम्मेदारी अर्शदीप पर होगी जो आठ टी20 पारियों में चार बार डी कॉक को अपना शिकार बना चुके हैं। नारायण को भी जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी अर्शदीप पर होगी।
Towards the matchday in full speed 🚚 🤩 pic.twitter.com/cCMKw367oo
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 14, 2025
कोलकाता के इन बल्लेबाजों से रहना होगा सावधान
इसे देखते हुए पंजाब की टीम पिच को लेकर निश्चित तौर पर असमंजस की स्थिति में होगी। पंजाब अगर इस मैच के लिए सपाट विकेट तैयार करवाता है तो फिर इसकी कोई गारंटी नहीं कि उसके गेंदबाज 220 रन तक के स्कोर का बचाव कर लेंगे। क्योंकि, कोलकाता की टीम में सुनील नरेन, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। एक ऐसा आंकड़ा जिस पर पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग गौर नहीं करना चाहेंगे, वह है उनकी गेंदबाजी इकाई का इकॉनमी रेट। माना जा रहा है कि आज PBKS vs KKR मैच में पंजाब अपने स्पिन अटैक में बदलाव कर सकती है।
Gallan changiyan 😄 pic.twitter.com/ZLT4CYy7Ze
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 14, 2025
हेड-टू-हेड मुकाबले में कोलकाता का पलड़ा भारी
कोलकाता और पंजाब की बात करें तो दोनों टीमें 33 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें कोलकाता ने 21 बार पंजाब को हराया है। वहीं, पंजाब के खाते में सिर्फ 12 बार जीत आई है। आंकड़ों को देखा जाए तो केकेआर का पलड़ा पंजाब के खिलाफ ज्यादा बारी नजर आ रहा है। अब आज PBKS vs KKR मुकाबले में दोनों टीमें शाम को साढ़े 7 बजे चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी।
Archery World Cup 2025 : भारत का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते
PBKS vs KKR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसमिरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा।