मुल्लांपुर। पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए सबसे छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। मंगलवार को मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात्र 112 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कोलकाता की टीम हासिल नहीं कर सकी और 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
पंजाब की जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन। चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि यानसन ने 3 विकेट लेकर केकेआर की कमर तोड़ दी। आखिरी 30 गेंदों पर कोलकाता को 17 रन चाहिए थे। मार्को यानसन बॉलिंग करने आए। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद शॉर्ट पिच फेंकी, आंद्रे रसेल बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। रसेल के विकेट के साथ ही पंजाब 95 रन के स्कोर पर सिमट गई। यानसन को तीसरा विकेट मिला और पंजाब ने 16 रन से मैच जीत लिया। उन्होंने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया।
The moment where Yuzvendra Chahal turned the game 🪄#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/D2O5ImOSf4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
यहां से बदला मैच, धड़कनें बढ़ाईं
एक समय मैच पूरी तरह से केकेआर की पकड़ में था। 1112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 10वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना चुकी थी। लेकिन यहीं पर युजवेंद्र चहल ने अंगकृष रघुवंशी को 37 रनों के स्कोर पर आउटकर खतरे की घंटी बजाई। अब केकेआर का स्कोर 72 रनों पर 4 विकेट हो चुका था। इस झटके से टीम उबरती उससे पहले ही मैक्सवेल ने 11वें ओवर में वेंकटेश अययर को 7 रनों पर आउट कर पंजाब का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन कर दिया। 12वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट निकालकर केकेआर का स्कोर 76 रनों के स्कोर पर 7 विकेट पहुंचा दिया।
CSK का नया चेहरा बना मुंबई का युवा ओपनर ‘आयुष म्हात्रे’
KKR की शुरुआत खराब, सस्ते में निपटे ओपनर
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने सात रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं। यानसेन ने पहले सुनील नरेन को बोल्ड किया और फिर बार्टलेट की गेंद पर डिकॉक पवेलियन लौट गए। डिकॉक ने चार गेंदों पर दो रन बनाए। नरेन चार गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर को संभाला। पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर का स्कोर पावरप्ले के बाद 50 रन के पार पहुंच गया।
Innings Break!
An exceptional bowling performance from #KKR, led by Harshit Rana, bundles #PBKS for 1️⃣1️⃣1️⃣
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQoElZ#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/cbWTsmAPii
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
PBKS vs KKR : पंजाब की पारी 111 रन पर सिमटी
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए पंजाब की पूरी टीम को मात्र 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत PBKS vs KKR मैच में अच्छी रही, लेकिन हर्षित राणा की अगुआई में केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की।
Same Same, But Different \ | /
Varun Chakaravarthy is spinning a web on #PBKS tonight 🕸️
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/hIZYORMhdf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
PBKS vs KKR : तेज शुरुआत, फिर अचानक पतन
PBKS vs KKR मैच में पंजाब की पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने तेज़ अंदाज़ में की। टीम ने केवल तीन ओवर में ही 30 रन बना लिए थे। लेकिन चौथे ओवर में हर्षित राणा ने प्रियांश आर्या को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया। आर्या ने 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 22 रन बनाए।
इसके बाद पंजाब की पारी बिखरती चली गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए, जिन्होंने 15 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
Shreyas Iyer बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, लगातार दूसरे महीने भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
केवल 5 बल्लेबाज़ पहुंचे दहाई अंक तक
PBKS vs KKR मैच में पंजाब की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और केवल पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। नीचे देखें स्कोर कार्ड:
बल्लेबाज | रन |
---|---|
प्रभसिमरन सिंह | 30 |
प्रियांश आर्या | 22 |
शशांक सिंह | 18 |
जेवियर बार्टलेट | 11 |
नेहाल वढेरा | 10 |
ग्लेन मैक्सवेल | 7 |
सुर्यांश शेडगे | 4 |
मार्को यानसेन | 1 |
अर्शदीप सिंह (नाबाद) | 1 |
PBKS vs KKR : कौन सी टीम भारी, हैड टू हैड रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी टॉप पर मौजूद, यहां जानिए
PBKS vs KKR: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जैवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयरः विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे।
कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्त्जे, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयरः मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय।