चंडीगढ़। PBKS vs CSK: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। उसे चार मैचों में से तीन में हार मिली है। इसमें से दो बार उसे अपने घर में ही हार मिली है। अब ये टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ उसके घर में भिड़ेगी और इस मैच में टीम मैनेजमेंट एक बहुत बड़ा फैसला कर सकता है। चेन्नई को पहले आरसीबी ने चेपॉक में मात दी और फिर दिल्ली ने भी चेन्नई को उसके घर में हरा दिया। जीत के रास्ते पर अगर चेन्नई ने वापसी नहीं की तो फिर उसके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी और उसके प्लेऑफ में जाने पर संकट भी मंडरा सकता है।
Getting into the rhythm! 💪⚔️#PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/gzzjN4vtW2
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 7, 2025
धोनी हो सकते हैं बाहर, कॉन्वे संभालेंगे विकेटकीपिंग का जिम्मा
बीते दो मैचों में एमएस धोनी की बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का विषय रही है। वह अंत में आकर भी वो कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसकी जरूरत है। दिल्ली के खिलाफ 12वें ओवर में वह उतरे थे और अगर अपने पुराने रंग में होते तो मैच जिता देते, लेकिन 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन ही बना सके। इसका टीम को नुकसान हुआ। आज PBKS vs CSK मैच में हो सकता है कि धोनी आराम करें और वंश बेदी, शेक राशिद, राहुल त्रिपाठी या आंद्रे सिद्धार्थ में से किसी को मौका दें। विकेटकीपिंग का जिम्मा डेवन कॉन्वे संभाल सकते हैं।
On a mission! 🦁 #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/KQvb5Ev27X
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 7, 2025
गेंदबाजी में अंशुल कम्बोज को मिल सकता है मौका
कॉन्वे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर रचिन रवींद्र आ सकते हैं। विजय शंकर ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। उनके बाद रवींद्र जडेजा हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का खेलना तय है। मुकेश चौधरी को पिछले मैच में मौका मिला था, लेकिन वह महंगे साबित हुए थे। आज PBKS vs CSK मैच में उनकी जगह अंशुल कम्बोज को मौका मिल सकता है। बाकी खलील अहमद का खेलना भी तय है।
Catching practice with Sarpanch Saab! 🥹 pic.twitter.com/Z9wWcF7br5
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
घरेलू मैदान पर हारने के बाद पंजाब करेगी बदलाव!
पंजाब को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने उसे उसके घर में मात दी थी। ये पंजाब का पहला घरेलू मैच था जिसमें उसे जीत की उम्मीद थी। वो इसिलए भी थी क्योंकि अपने पिछले दोनों मैचों में पंजाब को जीत मिली थी और उसकी नजरें हैट्रिक लगाने पर थीं जो हो नहीं सका। इस हार के बाद भी पंजाब किसी तरह का बदलाव करे इसकी उम्मीद नहीं लगती है। PBKS vs CSK मैच में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की ओपनिंग जोड़ी चेन्नई को परेशानी में डाल सकती है। कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस भी कमाल कर सकते हैं। पिछले मैच में नेहाल वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 62 रन बनाए थे। उनका खेलना भी तय है।
𝐖𝐀𝐃𝐇𝐄𝐑𝐀 = 𝟕, 𝐒𝐈𝐔𝐔 𝐟𝐨𝐫 𝐚 𝐫𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧! 😉 pic.twitter.com/NrInvtlUPX
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
आज पंजाब को मैक्सवैल से बड़ी उम्मीदें
श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। क्योंकि टीम ने तीन मैच में शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। जैसे ही टीम होम ग्राउंड पर पहुंची तो तीसरा मैच राजस्थान से हार गई थी। पंजाब में चेन्नई के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चल सकता है। क्योंकि वो रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद के खिलाफ तेजी से बनाते हैं। वहीं, पंजाब के युजवेंद्र चहल भी गायकवाड़, धोनी और जाडेजा के खिलाफ मजबूत दिखते हैं। पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह पर फिनिशर का रोल निभाने की जिम्मेदारी होगी। आज PBKS vs CSK मैच में गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और लॉकी फर्ग्यूसन का नाम भी प्लेइंग-11 में तय है। प्रियांश और चहल को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
KKR vs LSG: आज मंगलवार को डबल धमाल, पहले मुकाबले में लखनऊ से भिड़ेगा केकेआर; जानें किसका पलड़ा भारी!
PBKS vs CSK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, सूर्यांस शेडगे।