फाइनल में Mumbai Indians ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
नई दिल्ली। Mumbai Indians ने पांचवी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। IPL-13 के फाइनल मुंकाबले में मुंबइ इंडियंस ने एक तरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई महज 18.4 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर आईपीएल-13 की विजेता बनी। पहली बार IPL फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के खिताब जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है।
#MumbaiIndians WIN #Dream11IPL 2020 pic.twitter.com/1zU6GOj6Mj
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
Mumbai Indians के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रोहित ने अपने 200वें मैच में आईपीएल में कप्तान के तौर पर अपने 3 हजार रन पूरे किए। साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए अपने 4 हजार रन भी पूरे किए। ईशान किशन ने भी टीम के लिए 32 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। मुंबई को रोहित और क्विंटन डीकाॅक ने तेज शुरूआत दी। डिकाॅक 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार ने भी 19 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
दूसरे छोर पर रोहित ने मोर्चा संभाले रखा और टीम का स्कोर बढ़ाते रहे। 137 रनों के स्कोर पर मुंबई को रोहित के रूप में तीसरा झटका लगा। इसके बाद कीरोन पोलार्ड भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन तब तक Mumbai Indians जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी।
A well made half-century for @ImRo45 in his 200th outing in the IPL.
He also breaches the 3000-run mark as Captain.#Dream11IPL #Final pic.twitter.com/siJMPAWEWW
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
दोनों कप्तानों ने लगाए अर्धशतक
IPL-13 के फाइनल में दोनों टीमों ने एक अनूठे रिकाॅर्ड की भी बराबरी की। मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने अर्धशतक लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार अर्धशतक ठोक दिया। यह दूसरी बार है जब फाइनल में दोनों टीमों के कप्तानों ने फिफ्टी लगाई। इससे पहले 2016 के फाइनल में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 69 रन और बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 54 रन बनाए थे।
At the end of the powerplay #MumbaiIndians are 61/1.
Live – https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL #Final pic.twitter.com/tzek9K7MYH
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
दिल्ली कैपिटल्स ने Mumbai Indians के खिलाफ 20 ओवर में बनाए 156 रन
IPL-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने Mumbai Indians के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए दिल्ली के फैंस को बड़े स्कोर की आस थी। लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कप्तान श्रेयस अययर और रिषभ पंत ने अर्धशतक लगाकर दिल्ली के स्कोर को सम्मानजनक 156 रनों तक पहुंचाया।
1⃣5⃣6⃣ to defend 🤞
We BELIEVE 💙#MIvDC #IPLFinal #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/eYTuKjrR16
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 10, 2020
Mumbai Indians के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की। चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले बोल्ट ने 4 ओवर्स में 3 विकेट चटकाए। उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर स्टाॅयनिस को आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। नाथन कुल्टर-नाइल ने भी मुंबई के लिए 2 विकेट झटके। दिल्ली की पारी के छठवें और नाथन कुल्टर-नाइल के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ईशान किशन ने डाइव लगाकर अय्यर का मुश्किल कैच लेने की नाकाम कोशिश की। इस दौरान ईशान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्सटिट्यूट फील्डर अनुकूल रॉय को बुलाया गया।
Boult does it again! What a #Final he is having!
Hetmyer departs for 5.
Live – https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL pic.twitter.com/1i5BShpngx
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
दिल्ली ने 22 रन पर 3 विकेट गंवाए
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 22 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर शिखर धवन (15) को जयंत यादव ने क्लीन बोल्ड किया। ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली को 2 शुरुआत झटके दिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को बिना खाता खोले और अजिंक्य रहाणे को 2 रन पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। दिल्ली के ओपनर स्टोइनिस पहली बॉल पर आउट हुए। IPL इतिहास में पहला बार हुआ है, जब कोई खिलाड़ी मैच की पहली बॉल पर आउट हुआ।
First delivery into the #Final and Boult gets the wicket of Stoinis.
Live – https://t.co/iH4rfdz9gr #Dream11IPL pic.twitter.com/Wq17Ahs56r
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
बोल्ट पावर-प्ले में विकेट लेने में टॉप
एक सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में Mumbai Indians के ट्रेंट बोल्ट ने मिशेल जॉनसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। दोनों ने पावर-प्ले में 16-16 विकेट लिए हैं। बोल्ट ने 36 ओवर किए, जिसमें 13.5 की स्ट्राइक रेट और 6.72 की इकोनॉमी से 16 बल्लेबाजों को आउट किया। जॉनसन ने 2013 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रोहित शर्मा IPL में 200 मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर
रोहित शर्मा IPL में 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL में 200 मैच खेल चुके। रोहित लीग में Mumbai Indians के अलावा डेक्कन चार्जर्स से भी खेल चुके हैं। मुंबई के लिए रोहित का यह 155वां मैच है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। स्पिनर राहुल चाहर की जगह ऑलराउंडर जयंत यादव को टीम में मौका मिला।
दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर
वहीं दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है। टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन और अय्यर के कंधों पर है। धवन सीजन में 500़ रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार दो (101, 106) नाबाद शतक लगाए थे। हालांकि दोनों दिग्गजों को Mumbai Indians की तेज तर्रार गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा। मुंबई के गेंदबाजों ने पूरी लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।
A look at the Playing XI for the #Final of #Dream11IPL 2020 pic.twitter.com/lcK8ZRdB9Y
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
दिल्ली की ताकत गेंदबाजी
आईपीएल-13 में जिस एक टीम ने सबसे आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया, वो दिल्ली कैपिटल्स रही। युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को पानी पिला दिया। सीजन में दिल्ली की ताकत गेंदबाजी ही रही है। लेकिन अब टीम को खिताब जीतने के लिए अपने बाॅलिंग अटैक से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई की प्लेइंग-11 में 7 नंबर तक बल्लेबाजी है, जो किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को बिखेर सकती है। इस बैटिंग लाइन-अप में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के अलावा कीरोन पोलार्ड हैं।
जापान ने फिर दिया संकेत, समय पर होंगे Tokyo Olympics
रबाडा पर्पल कैप की रेस में टाॅप पर
इस सीजन के टॉप-3 में Mumbai Indians के 2 और दिल्ली का एक बॉलर है। लिस्ट में दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं, लिस्ट में मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में वापस लौटेंगे Virat Kohli, रोहित शर्मा टीम में शामिल
मैदान का रिपोर्ट कार्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20ः 25
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतीः 16
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतीः 9
इस IPL सीजन में बना सबसे बड़ा स्कोरः 219
इस IPL सीजन में बना सबसे छोटा स्कोरः 109
Mumbai Indians vs Delhi Capitals
आईपीएल इतिहास में Mumbai Indians ने दिल्ली के खिलाफ अब तक 27 मैच खेले हैं। इसमें 15 में जीत दर्ज की, जबकि 12 मुकाबले हारे हैं। इस सीजन में दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए। तीनों मैच में मुंबई ने दिल्ली को शिकस्त दी। पिछला मुकाबला दोनों टीम के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था, जिसमें Mumbai Indians ने 57 रन से जीत दर्ज की थी।