Mumbai Indian और RCB के बीच मुकाबला
जो जीती 16 अंकों के साथ कटाएगी प्ले ऑफ का टिकट
नई दिल्ली। IPL-13 का 48वां मैच Mumbai Indians और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें 14-14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में हैं। ऐसे में आज शाम IPL-13 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम के नाम पर से पर्दा उठ जाएगा। इस मुकाबले में से जीतने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। इस मैच में दोनों ही टीमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी।
Mumbai Indians के लिए रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, टीम के ऐलान के थोड़ी ही देर बाद मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रोहित प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।
🔵🔴 It’s a big MATCHDAY in Abu Dhabi tonight! 🏟️#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB pic.twitter.com/mBP3uH9KFi
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
दोनों ही टीमों ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं। इस वक्त मुंबई अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर Mumbai Indians पहले और बैंगलोर दूसरे स्थान पर है। सीजन में दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई हुआ था जहां बैंगलोर ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रहीं हैं। मुंबई को राजस्थान और बेंगलुरु को चेन्नई ने हराया था।
KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की ऐसे हुई Team India में एंट्री
कीरोन पोलार्ड ही करेंगे Mumbai Indians की कप्तानी
मुंMumbai Indians के नियमित कप्तान चोटिल हैं और उनकी जगह कीरोन पोलार्ड कप्तानी करते नजर आएंगे। इशान किशन इस मैच में भी क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी और हार्दिक पांड्या होंगे। नीचले क्रम का जिम्मा क्रुणाल पांड्या और पोलार्ड संभालेंगे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन की तिकड़ी होगी। स्पिन में क्रुणाल और राहुल चाहर बैंगलोर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।
‘I will find you. And I will hit you for 6️⃣6️⃣6️⃣’ 😎
Can you name all the bowlers that Hardik has hit three consecutive sixes off?#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RRvMI @hardikpandya7 pic.twitter.com/EnMITt4Aep
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 27, 2020
बैंगलोर की ओपनिंग पडिक्कल और फिंच के नाम
बैंगलोर की सेट ओपनिंग जोड़ी देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली मिडिल आर्डर संभालेंगे जबकि गुरकीरत और मौरिस पर नीचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने का जिम्मा रहेगा। गेंदबाजी नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और मौरिस संभालेंगे। स्पिन में युजवेंद्र चहल और वॉशिंग्टन सुंदर होंगे।
डिकॉक-किशन Mumbai Indians के टॉप स्कोरर
Mumbai Indians के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डिकॉक ने 11 मैचों में 4 फिफ्टी समेत 374 रन बनाए हैं। वहीं, ईशान किशन 298 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई के गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 और ट्रेंट बोल्ट ने 16 विकेट लिए हैं। राहुल चाहर 13 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
FIFA अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो CORONA पाॉजिटिव
जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने सीजन में अब तक 415 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल 343 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल टॉप-5 में इकलौते स्पिनर हैं। चहल ने सीजन में अब तक 16 बल्लेबाजों को आउट किया है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने 10 और इसुरु उडाना ने 7 विकेट लिए हैं।
Hyderabad के हाथों दिल्ली की शर्मनाक हार
मैदान का रिपोर्ट कार्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
Mumbai Indians का संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन
RCB का संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोइन अली, गुरकीरत सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, क्रिस मौरिस, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज