Mumbai Indians के लिए सूर्यकुमार ने 47 गेंदों पर ठोके 79 रन
नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्द्धशतक की मदद से Mumbai Indians ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए राजस्थान राॅयल्स के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा है। सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए 47 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली। जबकि हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए।
टाॅम करन ने हार्दिक पांड्या को एक जीवनदान भी दिया। मैच के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा हिट मारने के चक्कर में हार्दिक गेंद को हवा में मार बैठे। लेकिन टाॅम करन ने हाथ में आए कैच को टपका दिया। 19वें ओवर की पहली गेंद को जोफ्रा आर्चर बीमर फेंक गए। गेंद को कीपर भी नहीं रोक पाए और Mumbai Indians को इस पर चौका मिला। इसी ओवर की चौथी गेंद सूर्यकुमार यादव के हैलमेट पर जाकर लगी। जिसके चलते मैच को एक बार रोकना पड़ा।
Stylish Surya gets to his first fifty of the season 👌
Live Updates: https://t.co/EqTAbIZhaN
Ball-to-ball: https://t.co/3BObuDJ9TN #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRR @surya_14kumar pic.twitter.com/BFwag0Nagz— Mumbai Indians (@mipaltan) October 6, 2020
Mumbai Indians को दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डी काॅक के बीच 5 ओवर में 49 रनों की साझेदारी हुई। यह साझेदारी राजस्थान राॅयल्स के लिए परेशानी की सबब बन रही थी। तभी IPL में डैब्यू कर रहे कार्तिक त्यागी ने डी काॅक को 25 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया।
मांकड़िंग पर Ashwin ने दी चेतावनी, कहा- अब नहीं छोडूंगा
इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ने Mumbai Indians की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन मुंबई को सबसे बड़ा झटका 10वें ओवर में लगा। जबकि 88 रनों के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस गोपाल को अपना विकेट थमा बैठे। रोहित ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसकी अगली ही गेंद पर Mumbai Indians को तीसरा झटका लगा। जबकि ईशान किशन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर श्रेयस गोपाल का शिकार बन गए।
Two in two for Shreyas Gopal.
Rohit and Ishan Kishan are back in the hut.#MI 88/3 https://t.co/erEgOrYAT9 #Dream11IPL #MIvRR pic.twitter.com/wzWyFmLhoQ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीन बदलाव किए। कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल और अंकित राजपूत को मौका मिला है। रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, जयदेव उनादकट टीम से बाहर हुए हैं। कार्तिक का यह डेब्यू मैच है। वहीं, Mumbai Indians के कप्तान रोहित ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
Waiting for those yorkers! ⚡
T20 debut for @tyagiktk. 💥#MIvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL pic.twitter.com/Lk3FZNmjJj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 6, 2020
दोनों टीमें:
Mumbai Indians : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
Rajasthan Royals: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।