छठी बार आईपीएल फाइनल में उतरेगी Mumbai Indians
नई दिल्ली। IPL-13 को आज अपना नया विजेता मिल जाएगा। देर शाम होने वाले फाइनल मैच में गत विजेता Mumbai Indians के सामने होगी पहली बार फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स। रोहित शर्मा की कप्तानी में Mumbai Indians छठवीं बार आईपीएल फाइनल खेलने जा रही है। टीम इससे पहले 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019) खिताब जीत चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है। टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन और अय्यर के कंधों पर है। धवन सीजन में 500़ रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार दो (101, 106) नाबाद शतक लगाए थे। हालांकि दोनों दिग्गजों को Mumbai Indians की तेज तर्रार गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा। मुंबई के गेंदबाजों ने पूरी लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।
👀 Waiting for the clock to strike 7.30 🕢#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPLFinal #MIvDC @MahelaJay @hardikpandya7 pic.twitter.com/vLJLiOV46T
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 10, 2020
दिल्ली की ताकत गेंदबाजी
आईपीएल-13 में जिस एक टीम ने सबसे आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया, वो दिल्ली कैपिटल्स रही। युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को पानी पिला दिया। सीजन में दिल्ली की ताकत गेंदबाजी ही रही है। लेकिन अब टीम को खिताब जीतने के लिए अपने बाॅलिंग अटैक से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई की प्लेइंग-11 में 7 नंबर तक बल्लेबाजी है, जो किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को बिखेर सकती है। इस बैटिंग लाइन-अप में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के अलावा कीरोन पोलार्ड हैं।
जापान ने फिर दिया संकेत, समय पर होंगे Tokyo Olympics
Mumbai Indians की में जयंत की एंट्री संभव
मुंबई की टीम में दीपक चाहर की जगह ऑलराउंडर जयंत यादव की एंट्री हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो मुंबई की प्लेइंग इलेवन में 8वें बल्लेबाज की और एक बेहतरीन राइट-आर्म ऑफ स्पिनर की एंट्री होगी। इससे टीम और ज्यादा मजबूत होगी, क्योंकि जयंत दिल्ली के लेफ्ट हैंड बैट्समैन के लिए दिक्कत खड़ी कर देंगे।
🏏 MI unbeaten against DC this season!
👀 Players to watch out for 🤔📰 Everything you need to know about the #Dream11IPLFinal clash 🏆#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvDC https://t.co/DtRpKaE9IL
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 10, 2020
रबाडा पर्पल कैप की रेस में टाॅप पर
इस सीजन के टॉप-3 में Mumbai Indians के 2 और दिल्ली का एक बॉलर है। लिस्ट में दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं, लिस्ट में मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में वापस लौटेंगे Virat Kohli, रोहित शर्मा टीम में शामिल
मैदान का रिपोर्ट कार्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20ः 25
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतीः 16
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतीः 9
इस प्च्स् सीजन में बना सबसे बड़ा स्कोरः 219
इस प्च्स् सीजन में बना सबसे छोटा स्कोरः 109
आमने-सामने
आईपीएल इतिहास में Mumbai Indians ने दिल्ली के खिलाफ अब तक 27 मैच खेले हैं। इसमें 15 में जीत दर्ज की, जबकि 12 मुकाबले हारे हैं। इस सीजन में दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए। तीनों मैच में मुंबई ने दिल्ली को शिकस्त दी। पिछला मुकाबला दोनों टीम के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था, जिसमें Mumbai Indians ने 57 रन से जीत दर्ज की थी।