Mumbai Indians से होगा लड़खड़ाती Chennai का सामना
युवा खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं धोनी
अबुधाबी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आज शाम का मैच फाइनल मुकाबले से कम नहीं होगा। चेन्नई आज गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में करो या मरो की स्थिति होगी। हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सीजन उनके लिए शायद खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वो 14 अंक हासिल कर सकती है जिससे उन्हें अगर-मगर से प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।
MATCHDAY in Sharjah! 🏟
We take on CSK this evening for another round of an @IPL #ElClasico 👊🏻#OneFamily #MumbaiIndians #MI #CSKvMI pic.twitter.com/V0ISlcqjkA
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 23, 2020
टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर जीत हासिल करने के बाद उसके लिए चीजें खराब होती रही। टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और अब ड्वेन ब्रावो भी उसके साथ नहीं होंगे जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। राजस्थान के खिलाफ उसके बल्लेबाज जूझते दिखे और अब देखना बाकी होगा कि टीम नए खिलाडिय़ों को मौका देगी या नहीं।
IPL-13: राजस्थान को हरा टाॅप-5 में Hyderabad
वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) शानदार फार्म में चल रही है। चार बार की आईपीएल चैंपियन ने आईपीएल-13 में अच्छा प्रदर्शन किया है और गेंदबाजी आक्रमण में विविधता से वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लाइन में क्विंटन डि कॉक अच्छी फार्म में हैं जबकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी अच्छा किया। इतना ही नहीं कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की ‘पावर हिटिंग’ ने भी तब मुंबई को बचाया जब उसके बड़े खिलाड़ी नहीं चले। कृणाल पंड्या ने भी कुछ अहम योगदान दिया और लेग स्पिनर राहुल चाहर के साथ कसी गेंदबाजी की।
Keep moving… 🦁💛#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/F5zDiJ4N7V
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 22, 2020
उम्रदराज काम नहीं आए, Chennai का अब युवाओं पर दारोमदार
फॉफ डु प्लेसिस को छोड़ दें तो धोनी भी अन्य खिलाडिय़ों की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। टीम के लगातार केदार जाधव को खिलाने के फैसले की भी काफी आलोचना हुई जो जूझते नजर आए और अब ये देखना होगा कि उनकी जगह एन जगदीशन या रूतुराज गायकवाड़ को उतारा जाएगा या नहीं। अगले मैच में चेन्नई, शानदार फार्म में चल रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जो लगातार पांच मैचों में जीत के बाद शानदार लय में थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने उसकी इस लय को तोड़ दिया और रविवार की रात दो सुपर ओवर में जीत हासिल की।
Hyderabad के गेंदबाजों ने राजस्थान को 155 रनों पर रोका
मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी उम्रदराज खिलाड़ियों से भरी टीम पिछले दो सत्र में अच्छा करने के बाद अब चमक खोती जा रही है। चेन्नई ने 2018 में खिताब जीता और फिर अगले साल फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने के बाद उसके लिए चीजें खराब होती रही।
जीती तो प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी Mumbai Indians
शारजाह पर विकेट के धीमा होने से चीजें बदलती हुई दिख रही हैं। मुंबई (Mumbai Indians) की गेंदबाजी इकाई अच्छा कर रही है लेकिन थिंक टैंक, जेम्स पैटिनसन को नाथन कूल्टर नाइल की जगह लाने के बारे में सोच सकता है जो खर्चीले साबित हुए हैं। आज दो अंक से रोहित शर्मा की टीम प्ले आफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच जायेगी।