Mumbai Indians ने शामिल किया ये नया खिलाड़ी, Rajasthan Royals से मैच से पहले बदली रणनीति

0
353
Mumbai Indians included this new player, changed strategy before the match with Rajasthan Royals

नई दिल्ली। Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) लगातार 8 मैचों में हारकर आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। मुंबई को अब अगला मैच जीत के घोड़े पर सार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अब मुंबई ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ने और कुछ हद तक टीम की लाज बचाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी के तहत टीम में बदलाव भी किए जा रहे हैं।

Mumbai Indians में अब चोटिल अर्शद खान की जगह कुमार कार्तिकेय को जगह दी गई है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कार्तिकेय मध्यप्रदेश के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं और लंबे समय से मुंबई के साथ जुड़े थे। लेकिन खेलने का मौका अब मिल रहा है। वहीं चोट के कारण अर्शद खान आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

UEFA Champions League: सेमीफाइनल के पहले लेग में Liverpool ने Villarreal को हराया

अर्शद खान बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं जबकि कार्तिकेय स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा अर्शद जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते थे लेकिन इस मामले में कार्तिकेय थोड़ा कमजोर हैं। कार्तिकेय मध्यपद्रेश के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 35, 19 लिस्ट ए मैचों में 18 और 8 टी20 मैचों में 9 विकेट हांसिल किए हैं।

IPL 2022: दिल्ली के सामने होगी KKR की चुनौती, 5वीं हार से बचने के लिए ये होगी KKR की रणनीती

Mumbai Indians की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, राइली मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह, फैबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, बासिल थंपी, अनमोलप्रीत सिंह, संजय यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, राहुल बुद्धि, कुमार कार्तिकेय।

IPL 2022: इन पुराने दिग्गजों की इस साल हुई दुर्गति, गुजरात-राजस्थान ने चौंकाया

इस बार IPL में गेंदबाज हावी

IPL को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। लंबे-लंबे सिक्स और दनदनाती बाउंड्री इस फॉर्मेट की पहचान रही है। गेंदबाजों के पास मार्जिन ऑफ एरर काफी कम होता है। इसलिए ऐसा कहा जाता रहा है कि मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम टी-20 क्रिकेट में जीत की ज्यादा दावेदार होती हैं। हालांकि, यह IPL इस ट्रेंड को बदलने वाला साबित हो रहा है। पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर चल रही राजस्थान रॉयल्स टॉस हारकर लगातार 3 बार गेंदबाजों के दम पर स्कोर डिफेंड कर चुकी है।

Badminton Asia Championships: सिंधू, साइना जीते, लक्ष्य, साई प्रणीत बाहर

Rajasthan Royals की तरफ से कुलदीप सेन 145kmph+ की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए बड़े खिलाड़ियों के विकेट ले रहे हैं। RCB के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल समेत 4 विकेट चटका कर कुलदीप ने 145 का टारगेट RCB को नहीं हासिल करने दिया।

लगभग हर सीजन में 500 से अधिक रन जड़ने वाले KL Rahul को मुकाबले की पहली गेंद पर बोल्ड कर ट्रेंट बोल्ट ने अपनी अहमियत साबित की है। रिस्ट स्पिनर के रूप में Yuzvendra CHahal प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here