Mumbai Indians के सामने दुबई में सीजन के सबसे छोटे टारगेट पर सिमटी दिल्ली
नई दिल्ली। IPL 13 के 51वें मैच में Mumbai Indians ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की यह लगातार चौथी हार है। इसी के साथ उसने अपनी प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मुश्किल में डाल दिया है। अब उसे अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, मुंबई 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार है।
दुबई में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने Mumbai Indians को 111 रन का टारगेट दिया। जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट पर 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने IPL में अपनी छठवीं फिफ्टी लगाते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दिल्ली के एनरिच नोर्तजे को एक विकेट मिला।
FIFTY!
A well made half-century for @ishankishan51 off 37 deliveries. His 6th in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/pXl6sWGNZ2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
Mumbai Indians की अच्छी शुरुआत
मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने पावर-प्ले में 38 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन ने आक्रामक शॉट लगाते हुए रनरेट को बढ़ाया। दोनों के बीच 68 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। डिकॉक (26) को आउट कर एनरिच नोर्तजे ने इस साझेदारी को तोड़ा।
Ritu Phogat ने जीता तीसरा एमएमए टाइटल
दिल्ली की प्ले-ऑफ में जगह पर खतरा
इस हार के साथ ही दिल्ली का नेट रनरेट (-0.159) किंग्स इलेवन पंजाब (-0.133) से भी कम हो गया है। अगर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब जीत दर्ज कर लेती है और दिल्ली अपना बचा हुआ मुकाबला हार जाती है, तो श्रेयस अय्यर की टीम लीग से बाहर हो जाएगी।
Innings Break!
Three wickets apiece for B & B as #MumbaiIndians restrict #DelhiCapitals to a score of 110/9 on the board.
Scorecard – https://t.co/8MWEaoY1Qn #Dream11IPL | @trent_boult | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/Sr7WZqhywb
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
दुबई में सीजन का सबसे छोटा टारगेट
इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। यह दुबई में सीजन का सबसे छोटा टारगेट है। इससे पहले यहां किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 127 रन का टारगेट दिया था। वहीं, मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को 3-3 विकेट मिले। राहुल चाहर और नाथन कूल्टर-नाइल को 1-1 विकेट मिला।
फिर रिंग में उतरेंगे 54 वर्षीय मुक्केबाज टायसन
दोनों ओपनर सस्ते में आउट
Mumbai Indians के सामने दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन लगातार दूसरे मैच में अपना खाता नहीं खोल सके और मैच के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए। इसके बाद पृथ्वी शॉ भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 10 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ओपनर्स को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।
दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 35 रन की पार्टनरशिप की। दोनों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उसे वह बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। अय्यर 25 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद पंत (21) को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया।