IPL के इस सीजन में लगे थे सबसे ज्यादा छक्के और चौके, मौजूदा सीजन में ये रेकॉर्ड्स टूटना मुश्किल

0
164
Most sixes and fours were hit in this season of IPL, it is difficult to break these records in the current season latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL के इतिहास को इस वर्ष 16 साल हो गए है। विश्व की सबसे पसंदीदा क्रिकेट लीग में हर साल कई सारे रिकॉर्ड्स बनते और तूटते रहते है। 2008 से शुरु हुई इस लीग में हर वर्ष छक्कों और चौकों की बारिश होती है। ऐसे ही कई रिकॉर्ड्स है। जिन्हें तोड़ना इस सीजन भी असंभव सा लग रहा है। साल 2023 में IPL का आधा सीजन निकल चुका है। जिसमें 36 मैचों में अब-तक कुल 543 छक्के तथा 1022 चौके लगाए जा चुके है। लेकिन, क्या ये पुराने रिकॉड्स को तोड़ पाने के लिए काफी है या नहीं ? ये तो आने वाले मुकाबलों में ही पता चलेगा।

PAK vs NZ: आज से वनडे की जंग, टी20 का गम भुलाना चाहेगा पाकिस्तान

IPL 2013 में लगी थी सबसे ज्यादा बाउन्ड्री

IPL में अब-तक सबसे ज्यादा बाउन्ड्रीयां वर्ष 2013 में लगी थी। जिसमें 76 मैचों में 9 टीमों द्वारा कुल 2752 छक्के और चौके जड़े गए थे। टीम की बात करें तो मुंबई ने उस सीजन में कुल 19 मैचों में 117 छक्के जड़े थे। वहीं, राजस्थान की टीम ने सबसे ज्यादा 267 चौके लगाए थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 51 छक्के क्रिस गेल ने जड़े थे। वहीं, सबसे ज्यादा 81 चौके माइक हसी ने लगाए थे। हसी उस सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर भी थे। उन्होंने 17 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ कुल 733 रन बनाए थे।

Asian Badminton Championships: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, सिंधू और किदांबी प्री क्वार्टर फाइनल में

IPL 2022 में लगे सबसे ज्यादा छक्के

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के साल 2022 में लगे थे। उस वर्ष 73 मैचों में 10 टीमों के द्वारा कुल 1062 छक्के लगाए गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा छक्के राजस्थान की टीम ने मारे थे। राजस्थान ने उस सीजन कुल 137 छक्के लगाए थे। खिलाड़ी की बात करें तो राजस्थान के जोस बटलर 45 छक्कें जड़कर पहले स्थान पर थे।

IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना

IPL 2013 में लगे सबसे ज्यादा चौके

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके साल 2013 में लगे थे। उस वर्ष 76 मैचों में 8 टीमों के द्वारा कुल 2052 चौके लगाए थे। जिसमें सबसे ज्यादा चौके राजस्थान की टीम ने मारे थे। राजस्थान ने उस सीजन कुल 267 चौके मारे थे। खिलाड़ी की बात करें तो चेन्नई के माइकल हसी ने सबसे ज्यादा 81 चौके जड़े थे।

Asian Badminton Championships: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, सिंधू और किदांबी प्री क्वार्टर फाइनल में

IPL 2016 में बना ये रिकॉर्ड अब-तक बरकरार

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बैंगलौर के विराट कोहली के नाम है। उन्होंने साल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया था। विराट ने उस वर्ष कुल 16 मैचों में 152.03 औसत के साथ में 973 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीजन में 38 छक्के और 83 चौके जड़े थे। जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here