मुंबई। MI vs SRH: आईपीएल 2025 में आज मेजबान मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें छह मैचों में चार-चार मैच हारकर अंक तालिका के निचले हिस्से में विराजमान हैं और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वे इस स्थिति को सुधारना चाहेंगे। पिछले मैच में अभूतपूर्व जीत दर्ज करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के हौसले बुलंद है। हालांकि यह दोनों ही टीमें फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष चार में शामिल नहीं हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने दमदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन अब इनके सामने जसप्रीत बुमराह की चुनौती होगी जिन्होंने हाल ही में चोट से वापसी की है।
Guess who has hit the popping crease here! 🎯👀#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/NVvL29LiD9
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
बुमराह अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं पुरानी लय
चोटिल होने के कारण तीन महीने बाद वापसी करने वाले बुमराह अभी तक अपनी वैसी लय हासिल नहीं कर पाए हैं। वह लय जिसके कारण उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है। मुंबई हालांकि आज MI vs SRH मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। मुंबई अभी तक केवल दो मैच जीत पाया है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और सिर्फ दो में उसे जीत मिली है। इस तरह वह तालिका में नौवें स्थान पर है।
A boy who started his journey from Borivali now has a stand named after him! 🥹
𝗥𝗢𝗛𝗜𝗧 𝗦𝗛𝗔𝗥𝗠𝗔 𝗦𝗧𝗔𝗡𝗗 – at the Wankhede Stadium 🏟️💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/cpD0gTVtCd
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
मुंबई के लिए रोहित की फॉर्म चिंता का विषय
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है। रोहित ने अभी तक आक्रामक रवैया अपनाया है लेकिन उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा है। रोहित अभी तक पांच मैच में 11.20 की औसत से केवल 56 रन बना पाए हैं। मुंबई की बल्लेबाजी कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर निर्भर रही है और अगर आज MI vs SRH मैच में टीम को अपनी स्थिति में सुधार करना है तो रोहित को बड़ी पारी खेलनी होगी।
This time, tomorrow!!🔥#PlayWithFire | #MIvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/QF5lMWES9S
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2025
अभिषेक शर्मा बनाम मुंबई की तेज गेंदबाजी तिकड़ी
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ एक आतिशी शतक लगाकर आ रहे हैं, जहां उनकी टीम को एक लगभग असंभव जीत भी मिली थी। हालांकि आज MI vs SRH मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि उनकी तेज गेंदबाजी तिकड़ी दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ वे दो-दो बार आउट हुए हैं। चाहर के खिलाफ 158 के स्ट्राइक रेट को छोड़ दिया जाए, तो बाकी दोनों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का है। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तो अभिषेक शर्मा सिर्फ 59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
Watching this on loop 🤩
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #MIvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/DtmW5y29uq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2025
शमी कर सकते हैं रोहित-हार्दिक को परेशान
मोहम्मद शमी का इस साल का आईपीएल बहुत मिला-जुला रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ MI vs SRH यह मैच भी मिला-जुला रह सकता है। क्योंकि उनके कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ तो वह बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं। लेकिन, कुछ बल्लेबाजों ने उनकी जमकर खबर भी ली है। रोहित शर्मा शमी के खिलाफ आईपीएल में तीन बार आउट हो चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ 112 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक भी उनके खिलाफ तीन बार आउट हो चुके हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के खिलाफ शमी का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक है।
DC vs RR : सुपर ओवर में जीता दिल्ली, मिचेल स्टार्क के आगे राजस्थान रॉयल्स का सरेंडर
आज हैदराबाद कर सकती है टीम में बदलाव?
रोहित जिस तरह बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए सनराइजर्स की टीम तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को MI vs SRH मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह दे सकती है। सनराइजर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर काफी निर्भर है लेकिन उसके प्रमुख बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। इस मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाज ईशान किशन पर भी निगाह होगी जो अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है लेकिन गेंदबाज भी इससे मिलने वाली उछाल का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
Kanni Thahryamal Trophy : मॉडर्न स्कूल और माय ऑन स्कूल की धमाकेदार जीत
MI vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, करण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।
सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा।