मुंबई। MI vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच सोमवार को खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई के सामने आरसीबी के गेंदबाजों की चुनौती होगी। फिलहाल मुंबई सबसे निचली वाली टीमों में संषर्ष कर रही है। इस टीम के 4 मैचों में 1 जीत की वजह से 2 अंक हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉप की टीमों जगह बना ली है। आरसीबी को 3 में 2 मैचों में जीत मिली है। इसकी वजह से 3 मैच में इस टीम की 4 अंक हो गए हैं। दोनों टीमों ने अब तक अंक तालिका में पॉइंट्स को बढ़ाने के लिए वानखेड़े के मैदान में भिड़ेंगी। दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
Lead actor – 𝘽𝙊𝙊𝙈 🦁
Director – MI admin 😎Video kaisa laga, Jassi Bhai? 😅#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/3v73kiaLdX
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
मुंबई के बल्लेबाज अब तक नहीं कर सके प्रभवित
पांच बार के चैंपियन मुंबई को अभी तक चार मैच में से तीन में पराजय का सामना करना पड़ा है। उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं तथा अभी तक उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन ही अर्धशतक लगा पाए हैं। यह आईपीएल में प्रति बल्लेबाज अर्धशतक लगाने के मामले में सबसे कम है। मुंबई के बल्लेबाजी में संघर्ष के केंद्र में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जो अभी तक कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या के पांच विकेट के बावजूद मुंबई के गेंदबाज रन प्रवाह नहीं रोक पाए थे। और, इसके बाद उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे। आज MI vs RCB मैच में मुंबई की बल्लेबाजी पर निगाहें होंगी।
Tee time with Tim भाऊ 🔜, Boulty? ⛳
Lovely to meet you again @timdavid8 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/g58EI0jhzc
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
रोहित की फिटनेस पर रहेगी निगाह
रोहित घुटने में चोट के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनके अलावा मध्यक्रम से बल्लेबाज तिलक वर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं। यह देखना होगा कि रोहित MI vs RCB मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं लेकिन मुंबई को जल्द से जल्द अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। मुंबई की बल्लेबाजी अभी तक सूर्यकुमार पर निर्भर रही है जिन्होंने चार मैच में 177 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जमा कर अपनी टीम की उम्मीद जगा दी थी लेकिन तिलक वर्मा तेजी से रन नहीं बना पाए जिससे मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
Ah, looks like even Boom’s arrived in Mumbai from ನಮ್ಮ ‘uru. 😎#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/2eFO50wlqd
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
बुमराह की वापसी से मुंबई होगी मजबूत
मुंबई इंडियंस के लिए यह अच्छी खबर है कि उसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं। लेकिन, यह देखना बाकी है कि वह MI vs RCB मैच में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। मुंबई ने अभी तक अपनी एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे।
Casual catch-up with the Mumbai mates! We should totally do this again….! 🤝
Same place, same time, tomorrow then? 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/Alb5GVqvmS
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 6, 2025
आज विराट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
जहां तक आरसीबी का सवाल है तो उसकी टीम मुंबई की बल्लेबाजी की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। आज MI vs RCB मैच में टीम को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो केकेआर के खिलाफ 59 रन बनाने के बाद अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए हैं। आरसीबी के पास बड़ा स्कोर बनाने के लिए कुशल बल्लेबाज हैं। फिल सॉल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज उसे आक्रामकता प्रदान करते हैं जबकि कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की है जो टीम के लिए अच्छा संकेत है।
IPL 2025: डबल हेडर के बाद अंक तालिका में खलबली, पंजाब बेहाल; RCB को फायदा
आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत
आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उसके स्पिनर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आरसीबी अंक तालिका में अभी तीसरे स्थान पर है और उसकी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच हार गई थी। ऐसे में आज MI vs RCB मैच में RCB की निगाहें वापसी करने पर होंगी।
SRH vs GT: आज हैदराबाद के लिए जीत जरूरी, GT की नजरें विजयी हैट्रिक पर
MI vs RCB मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुतुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार।