MI vs KKR : इस युवा गेंदबाज ने रचा मुंबई के लिए इतिहास, रिकॉर्ड बुक में शानदार एंट्री

161
MI vs KKR, IPL 2025, Match analysis, ashwani kumar, mumbai indians, latest sports news in hindi
Advertisement

मुंबई। MI vs KKR : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से रौंद दिया। यह मुंबई की इस आईपीएल सीजन में पहली जीत रही। इस MI vs KKR मैच में KKR की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 116 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में मुंबई ने ये लक्ष्य 2 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार। जिन्होंने केकेआर के 4 विकेट झटककर उसके बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

KKR को शुरुआती झटके 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत बेहद खराब रही। MI vs KKR मैच के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नारायण को पवेलियन भेजकर अपनी घातक गेंदबाजी का परिचय दिया। यह IPL में 30वीं बार था जब बोल्ट ने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। KKR को इस झटके से उबरने का मौका भी नहीं मिला, क्योंकि अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक को चलता किया। हालांकि, चाहर को दूसरा ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला और इसके बाद एक नया सितारा IPL में चमका। अपनी पहली ही गेंद पर युवा गेंदबाज अश्विनी ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर कोलकाता की मुश्किलें और बढ़ा दीं। शुरुआती ओवरों में ही KKR की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम दबाव में आ गई।

IPL 2025: अंक तालिका में और मजबूत हुई RCB, CSK को भारी नुकसान

अश्विनी कुमार का ड्रीम डेब्यू

MI vs KKR के इस रोमांचक मुकाबले में अश्विनी कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर धमाकेदार शुरुआत की। उनके इस शुरुआती झटके से KKR की टीम दबाव में आ गई। KKR की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। उन्होंने महज़ 57 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। पिछले सीज़न इसी मैदान पर KKR ने खराब शुरुआत की थी और इस बार भी वही कहानी दोहराई गई। टीम ने इम्पैक्ट सब का इस्तेमाल करते हुए मनीष पांडे को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा। मनीष और रिंकू सिंह ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने 11वें ओवर में फिर से अश्विनी को गेंद थमा दी।

रिंकू, मनीष और रसेल का भी किया शिकार

अश्विनी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। उन्होंने पहले रिंकू सिंह को शॉर्ट गेंद पर कैच कराया और फिर मनीष पांडे को लेंथ गेंद पर बीट कर बोल्ड कर दिया। KKR के लिए अब एकमात्र उम्मीद आंद्रे रसेल थे, जो टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर सकते थे। हालांकि, अश्विनी कुमार ने रसेल को भी टिकने का मौक़ा नहीं दिया और उन्हें आउट कर IPL डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनकी घातक गेंदबाज़ी के कारण KKR की टीम MI vs KKR मैच में सिर्फ 116 रनों पर सिमट गई।

GT vs MI: पहली जीत की तलाश में मुंबई और गुजरात, दिग्गजों के प्रदर्शन पर निगाहें

MI के लिए आसान जीत, रिकल्टन ने किया अटैक

MI के लिए यह लक्ष्य आसान लग रहा था। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने आक्रामक शुरुआत की और KKR की बची-कुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। हालांकि, रोहित इस बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पहली बार T20 में रसेल का शिकार बने। लेकिन रिकल्टन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी और MI को आसान जीत की ओर ले गए।