मुंबई। RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के एक अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ के पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां अब उसका सामना 29 मई को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर में होगा।
Singapore Open 2025 : पीवी सिंधू-प्रणॉय दूसरे दौर में, मालविका बंसोड़ टूर्नामेंट से बाहर
RCB ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मौजूदा सीज़न में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लखनऊ में मिली जीत इस टीम की घर से बाहर सातवीं जीत रही, जो आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। अब तक किसी भी टीम ने एक ही सीज़न में इतने ज्यादा अवे (बाहरी मैदान) मैच नहीं जीते थे। आरसीबी ने इस ऐतिहासिक सफर की शुरुआत गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घरेलू मैदान पर हराकर की थी। इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई, मुंबई इंडियंस को मुंबई, राजस्थान रॉयल्स को जयपुर, पंजाब किंग्स को न्यू चंडीगढ़ और दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली में शिकस्त दी।
तीसरी बार टॉप-2 में पहुंची RCB
आईपीएल 2025 के लीग चरण का समापन रोमांचक अंदाज़ में हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर न केवल मैच जीता, बल्कि अंक तालिका में शीर्ष-दो में अपनी जगह भी पक्की कर ली। यह उपलब्धि टीम के लिए बेहद खास रही, क्योंकि साल 2016 के बाद पहली बार बेंगलुरु ने लीग स्टेज को टॉप-2 में खत्म किया है। इससे पहले केवल 2011 और 2016 में ही आरसीबी ऐसा कर पाई थी। इस सीज़न में 14 मुकाबलों में 9 जीत और 1 टाई के साथ टीम के खाते में कुल 19 अंक रहे और नेट रन रेट +0.301 रहा, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंची।
Norway Chess 2025 : रोमांचक मुकाबले में हारे विश्व चैंपियन डी. गुकेश, टॉप पर पहुंचे मैग्नस कार्लसन
लखनऊ ने 7वें स्थान पर समाप्त किया सीजन
दूसरी ओर, लखनऊ की टीम 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ सिर्फ 12 अंक जुटा सकी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। RCB की इस शानदार जीत के बाद अब वह क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स का सामना करेगी। पंजाब ने भी अपने अंतिम लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप-2 में जगह बनाई थी। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब टीम ने पूरे टूर्नामेंट में संतुलित प्रदर्शन किया है।
इस बीच, मुंबई और गुजरात की टीमें 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जहां हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में अब प्लेऑफ मुकाबले और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाले हैं।