लखनऊ। LSG vs PBKS: आईपीएल के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने अभी तक मौजूदा सीजन में एक-एक मुकाबला जीता है। पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था। जबकि लखनऊ की टीम को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से पटखनी दी। अब दोनों टीमों के जीत से हौसले बुलंद हैं। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
Fall. Rise. Hit it right 💪 pic.twitter.com/9YIrm5VMFh
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 31, 2025
स्पिनर्स के लिए मददगार है लखनऊ की पिच
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों की मददगार रही है। इस पिच पर स्पिनर्स हावी रह सकते हैं। यहां पर गेंद फंसकर आती है। इसी वजह से बल्लेबाजों को यहां पर बैटिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में गेंदबाजों का बोलबाला हो सकता है। लेकिन आईपीएल में यहां हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं और पिच में तब्दीली आई है। ऐसे में LSG vs PBKS मैच में बल्लेबाज भी असर डाल सकते हैं।
𝑴𝒖𝒔𝒌𝒖𝒓𝒂𝒊𝒚𝒆, 𝒌𝒂𝒍 𝒎𝒂𝒕𝒄𝒉 𝒅𝒂𝒚 𝒉𝒂𝒊! 🥰 pic.twitter.com/Cop8JMFYAm
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2025
मार्करम को बाहर बैठा सकती है लखनऊ, जोसेफ की होगी एंट्री
लखनऊ के लिए एडेन मार्करम शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने अब तक 15 और एक रन बनाए हैं। लखनऊ अगर एक अतिरिक्त गेंदबाज लेने की रणनीति बनाएगा तो उसके पास मार्करम की जगह शमार जोसेफ को खिलाने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। अगर आज LSG vs PBKS मुकाबले में लखनऊ टीम मार्करम को बाहर बैठाती है तो कप्तान पंत पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। पंत अतीत में भारत के लिए टी20 में ओपनिंग कर चुके हैं। अंडर-19 के दिनों में भी पंत ओपनर के तौर पर खेल चुके हैं। जोसेफ को लेने से लखनऊ टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा जिसकी जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और प्रिंस यादव संभाल रहे हैं।
MI vs KKR : मुंबई को पहली जीत की तलाश, कोलकाता का मुंबई में खराब रिकॉर्ड
दिल्ली के सामने श्रेयस को रोकने की चुनौती
LSG vs PBKS मैच के दौरान मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे और दूसरे सबसे महंगे खिलाडिय़ों के बीच होगा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और दिल्ली के सामने उन्हें रोकने की चुनौती होगी। इस बात की संभावना कम है कि पंजाब अपने प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्लेबाजी स्थान को देखना दिलचस्प होगा। आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसी लय को जारी रखना चाहेंगे।
RR vs CSK: आज राजस्थान को पहली जीत की तलाश, सामने चेन्नई की बड़ी चुनौती
लखनऊ के मैदान पर ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अभी तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है और 6 मुकाबले ही हारे हैं। जबकि एक मैच टाई रहा है। टीम का यहां पर हाईएस्ट स्कोर 199 रन रहा है। वहीं सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है। इस ग्राउंड पर लखनऊ की टीम अभी तक 200 से ज्यादा रनों का स्कोर नहीं बना पाई है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ में अभी तक LSG vs PBKS कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत मिली है और एक में हार झेलनी पड़ी है।
DC vs SRH: आज सुपर संडे.. पहले मुकाबले में दिल्ली की टक्कर हैदराबाद से; जानें किसका पलड़ा भारी
LSG vs PBKS मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शमार जोसेफ, दिग्वेश राठी।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमातुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।