LSG vs MI: खराब आंकड़ों के साथ इकाना में उतरेगी मुंबई, आज लखनऊ से मुश्किल मुकाबला

140
LSG vs MI match day, mumbai having bad record in ekana, tough match today, rohit sharma, rishabh pant
Advertisement

लखनऊ। LSG vs MI: आईपीएल के 18वें सीजन के 16वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ टीम के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। यहां पर बल्लेबाजों के लिए शुरू में रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। लखनऊ और मुंबई की टीम का अभी तक इस सीजन प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों ने तीन-तीन मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से दोनों को सिर्फ 1-1 मैच में जीत हासिल हुई है।

LSG के विदेशी बल्लेबाज पड़ते हैं एमआई के गेंदबाजों पर हावी

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण पहले से ही कमजोर है। वहीं दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट का लखनऊ के शीर्ष क्रम के विदेशी बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। बोल्ट, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडन मारक्रम के खिलाफ कम से कम 147 के स्ट्राइक रेट से रन देते हैं। LSG vs MI मुकाबलों में वह पूरन और मारक्रम को सिर्फ एक-एक बार ही आउट कर पाए हैं। मार्श तो सात पारियों में बोल्ट के खिलाफ एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। वहीं दीपक चाहर ने पूरन को सात पारियों में दो बार आउट किया है, लेकिन पूरन उन पर 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

सैंटनर के पास है लखनऊ के बल्लेबाजों का तोड़

लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम में भले ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों का प्रभुत्व है। लेकिन, फिर भी बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर आज LSG vs MI मुकाबले में कमाल कर सकते हैं। सैंटनर ने पूरन, ऋषभ पंत और मार्श को दो-दो बार आउट किया है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पूरन का स्ट्राइक रेट भी सैंटनर के खिलाफ सिर्फ 88 का है। हालांकि पंत उन पर 136 और मार्श उन पर 154 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। वहीं पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के शुरूआती तीन मैचों में 29, 48 और नाबाद 27 का स्कोर बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।

Team India : अक्टूबर में वेस्ट इंडीज और दिसंबर से साउथ अफ्रीका से भिड़ंत, सीरीज का शेड्यूल आउट

लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों का दिख सकता भौकाल

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर गति और उछाल दोनों देखने को मिलते हैं। इससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाता है। इस सीजन अभी यहां पर एक मैच खेला गया है, जिसमें दोनों पारियों में स्कोर 170 से अधिक का रहा था। ऐसे में आज LSG vs MI मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। यहां पर टॉस काफी अहम रहता है, क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाता है।

RCB vs GT : सिराज और बटलर रहे गुजरात की बेंगलुरु पर जीत के हीरो

होम ग्राउंड पर लखनऊ की टीम मुंबई पर भारी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में जहां लखनऊ सुपर जाएंट्स का अभी तक का रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है। अपने होम ग्राउंड पर उन्होंने मुंबई की टीम के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, जिसमें वह दोनों को ही जीतने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में वह आज LSG vs MI मुकाबले में अपने इसी रिकॉर्ड को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। इसमें 5 बार लखनऊ की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं मुंबई सिर्फ एक बार जीत सकी है।

IPL 2025: RCB से छिना नं. वन का ताज, जीत के बावजूद GT को फायदा नहीं

LSG vs MI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग  XI

लखनऊ सुपर जाइंट्स: मिशेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और विग्नेश पुथुर।