लखनऊ। LSG vs GT : लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने निकोलस पूरन और एडेन मार्करम की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) को छह विकेट से मात दी। LSG vs GT मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। गुजरात से साई सुदर्शन ने 58 और कप्तान शुभमन गिल ने 60 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। निकोलस पूरन ने सिर्फ 34 गेंदों में 1 चौका और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने 31 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 रन बनाए।
IPL 2025 : यहां देखिए, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची, टॉप पर ये प्लेयर
LSG vs GT : तालिका में गुजरात फिसला, दिल्ली शीर्ष पर
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने न सिर्फ गुजरात टाइटंस का लगातार चार मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला रोका, बल्कि उन्हें अंक तालिका में भी एक पायदान नीचे धकेल दिया। इस LSG vs GT मुकाबले में गुजरात को सीज़न में छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। अब उनके नाम चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक हैं और वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
इस हार के चलते गुजरात की शीर्ष स्थान की कुर्सी दिल्ली कैपिटल्स ने छीन ली है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए तीसरे स्थान पर छलांग लगाई है। लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चौथे पायदान पर धकेल दिया। लखनऊ के भी छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वे तीसरे स्थान पर हैं।
PSL 2025 : पाकिस्तान सुपर लीग की फजीहत, होटल में लगी आग, खिलाड़ियों और स्टाफ का रेस्क्यू
LSG vs GT : बड़ा स्कोर बनाने से चूके पंत
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को एडेन मार्करम और ऋषभ पंत ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की अहम साझेदारी की। खास बात यह रही कि पंत ने 2016 के बाद पहली बार आईपीएल में ओपनिंग की। वह पूरे 3246 दिन यानी आठ साल, 10 महीने और 20 दिन बाद बतौर ओपनर मैदान पर उतरे।
असल में, इस LSG vs GT मुकाबले के लिए मिचेल मार्श उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते पंत को मार्करम के साथ पारी की शुरुआत करनी पड़ी। पंत लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि इस मैच में वह बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 21 रन पर आउट कर लखनऊ को पहला झटका दे दिया।
SRH vs PBKS : 300 रनों के रिकॉर्ड पर हैदराबाद-पंजाब की नजरें, क्या कहती है पिच रिपोर्ट
गिल-सुदर्शन की दमदार साझेदारी
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन गिल और सुदर्शन ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पहले विकेट के लिए 120 रनों की शानदार साझेदारी की।
LSG vs GT मुकाबले में यह जोड़ी जबरदस्त लय में नजर आ रही थी और 12 ओवर में ही स्कोर 120 तक पहुंचा दिया था। ऐसा लग रहा था कि गुजरात 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन इसके बाद लखनऊ ने गेंदबाज़ी में जबरदस्त वापसी की। अंतिम आठ ओवरों में गुजरात सिर्फ 60 रन ही जोड़ सका, जिससे टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन तक ही पहुंच सकी।