LSG vs GT: आज वीकेंड डबल हेडर, दबदबा कायम करने उतरेगी गुजरात; लखनऊ से मुकाबला जोरदार

113
LSG vs GT double header day today, 1st match between lucknow and gujrat, head to head, possible playing xi, Latest Sports update, shubhman gill
Advertisement

लखनऊ। LSG vs GT: आज वीकेंड डबल हेडर में दो धमाकेदार मुकाबले खेले जाने है। दिन के पहले मुकाबले में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस का सामना आज ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। गुजरात की टीम लगातार चार मैच जीतकर तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। गुजरात और लखनऊ के बीच मैच के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच मुकाबले देखने मिलेगा।

लखनऊ की बल्लेबाजी मजबूत, गेंदबाजी पर देना होगा ध्यान

लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी में अपना दिखाया है और उसके लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है। लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने मोर्चा संभाला है, जबकि रवि बिश्नोई भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस बात की संभावना कम है कि लखनऊ की टीम LSG vs GT मुकाबले में प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

CSK vs KKR : धोनी की कप्तानी में भी हारी चेन्नई, KKR ने 8 विकेट से रौंदा, सुनील नरेन का ऑलराउंडर प्रदर्शन

आज गुजरात फिर खेलेगी सुंदर पर दांव!

गुजरात की बात करें तो टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर शीर्ष पर है। प्लेइंग-11 में तीन विदेशी खिलाड़ी को रखने के बावजूद गुजरात ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात ने पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था और उन्होंने 49 रन बनाए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात की टीम उन्हें LSG vs GT मैच में भी प्लेइंग-11 में बरकरार रखती है या नहीं।

आज पूरन और सिराज के बीच होगी रोचक जंग

लखनऊ की टीम में पूरन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 288 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 225 है। यह किसी भी विरोधी टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अभी तक 25 चौके और 24 छक्के लगाए हैं, लेकिन LSG vs GT मैच में उन्हें सिराज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस तेज गेंदबाज ने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नाम पर पांच मैच में 10 विकेट दर्ज हैं। उनका इकोनॉमी रेट भी 7.70 है।

ISSF World Cup 2025 : भारत का पदक अभियान 8 पदकों के साथ समाप्त, 4 गोल्ड भी जीते

LSG vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश शान, दिग्वेश राठी।

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।