LSG vs DC: मयंक की वापसी से लखनऊ मजबूत, आज दमदार दिल्ली से ‘बदले की जंग’

88
LSG vs DC match day, revenge game for lucknow against delhi capitals, rishabh pant, nicolas pooran, latest sports update
Advertisement

लखनऊ। LSG vs DC: पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो रन से मिली जीत से लखनऊ सुपरजायंट्स के हौसले बुलंद हैं। अब उसके सामने मजबूत दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले आईपीएल के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स जीत के साथ न सिर्फ प्लेऑफ का दावा मजबूत करना चाहेगी, बल्कि उसकी नजर पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार का हिसाब चुकता करने पर भी होगी। मेहमान टीम जहां सात मैचों में पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है, वहीं आठ मुकाबलों में पांच जीत हासिल कर मेजबान पांचवें नंबर पर हैं। इस अहम मुकाबले में लखनऊ के स्टार गेंदबाज मयंक यादव की वापसी तय मानी जा रही है। मयंक के मैदान में उतरने से एलएसजी का दावा मजबूत होगी।

मार्करम और पूरन पर एलएसजी की जीत का दारोमदार

लखनऊ सुपरजायंट्स को अभी तक मिली जीत में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडम मार्करम की अहम भूमिका रही है। ये तीनों विदेशी खिलाड़ी लखनऊ की जीत की गारंटी माने जा रहे हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाडिय़ों में अभी तक सिर्फ आयुष बडोनी ही कुछ कमाल दिखा पाए हैं। ऐसे में विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स से आज LSG vs DC मुकाबले में भी लखनऊ की जीत का पूरा दारोमदार है। हालांकि, पिछले दो मुकाबलों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पूरन विफल रहे। यही वजह है कि दोनों टीमों के खिलाफ लखनऊ बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

कप्तान पंत क्रीज पर नजर आ रहे असहज

वहीं, कप्तान ऋषभ पंत की बात करें तो वह अभी भी क्रीज पर असहज दिख रहे हैं। इकाना में 14 अप्रैल को चेन्नई से मैच में उन्होंने 66 रनों की पारी जरूरी खेली थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वह आत्मविश्वास नजर नहीं आया, जिसके लिए पंत जाने जाते हैं। एलएसजी जीत रही है और अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन कप्तान के खराब फार्म पर पर्दा डाल रहा है, लेकिन कब तक? निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन पंत की बल्लेबाजी से चिंतित होगा। LSG vs DC मैच में कप्तान पंत से लखनऊ को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

मयंक अब पूरी तरह फिट, आज करेंगे मैदान पर वापसी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे अहम गेंदबाज मयंक यादव वापसी करेंगे। वह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। आज होने वाले LSG vs DC मैच में टीम प्रबंधन मयंक को मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। खासकर, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर के भी हौसले बुलंद होंगे। अभी तक चोट के कारण नहीं खेल पा रहे मयंक फिट होकर टीम में आ चुके हैं। उम्मीद थी कि वह राजस्थान के खिलाफ उतरेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में वह गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बाकी और कोई बदलाव टीम में नजर नहीं आता है।

लखनऊ के सामने बड़ी चुनौती होंगे दिल्ली के बल्लेबाज

लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल से सबसे अधिक सावधान रहना होगा। पहले तीन सत्रों में एलएसजी का नेतृत्व करने वाले राहुल टीम की खामियों और खूबियों से पूरी तरह परिचित हैं, जो लखनऊ की चिंता बढ़ा सकता है। यही नहीं, वह शानदार फॉर्म में हैं। राहुल ने छह मैचों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं और इकाना स्टेडियम की पिचें उन्हें खूब भाती हैं। उन्होंने यहां कई बड़ी पारियां खेली हैं। ऐसे में आज LSG vs DC मैच में दिल्ली काफी हद तक केएल राहुल पर निर्भर कर सकती है।

Korfball : राजस्थान कॉर्फबॉल संघ की साधारण सभा आयोजित, खेल कैलेंडर की घोषणा

देखने लायक होगी पूरन और कुलदीप की जंग

पिछली दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 के लगभग हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। 205.58 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम आठ पारियों में 368 रन हैं। हालांकि कुलदीप यादव के नाम भी 12 विकेट हैं, जो इस सीजन दूसरा सर्वाधिक है और वह पूरन को भी परेशान करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने 11 पारियों में पूरन को पांच बार आउट किया है, जबकि पूरन उनके खिलाफ सिर्फ 14.8 की औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इसके अलावा मिचेल स्टार्क भी आज LSG vs DC मैच में अपनी बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से पूरन को रोक सकते हैं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर और रयान स्कूल की शानदार जीत, वरदान और हिमांक चमके

दिल्ली की गेंदबाजी में भी है दम, स्टार्क और कुलदीप पर निगाहें

इसके अलावा दिल्ली के पास चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (सात मैच में 14.58 की औसत से 12 विकेट) और मिचेल स्टार्क (सात मैच में 26.70 की औसत से 10 विकेट) भी हैं। ये गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। LSG vs DC इस मैच में दिल्ली की ओर से लखनऊ के युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम भी खेलेंगे, जो सात मैच में 27 की औसत से सात विकेट हासिल किए हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। निगम के पास भी इकाना में खेलने का अच्छा अनुभव है।

ISSF World Cup 2025 : रूद्रांक्ष पाटिल और आर्या बोरसे की जोड़ी ने जीता रजत, अर्जुन बाबुता स्वर्ण से चूके

LSG vs DC मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश राठी, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहिद शर्मा, टी नटराजन।