लखनऊ। LSG vs CSK: शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम जीत के रास्ते पर वापसी कर चुकी है। ये टीम दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। अपने पिछले मैच में लखनऊ ने गुजरात टाइटंस के विजयी रथ को रोका था। अब ये टीम अपने घर में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी जो इस सीजन आईपीएल-2025 में जीत के लिए तरस रही है। चेन्नई को इस सीजन लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम के लिए जीत काफी जरूरी हो गई है। एमएस धोनी के हाथों में फिर से टीम की कमान है और फैंस को बदलाव की उम्मीद है। उम्मीद इस बात की भी है कि दोनों टीमें सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेंगे।
A 𝗦𝗨𝗣𝗘𝗥 clash awaits 🤜💥🤛 pic.twitter.com/qgUDC68WvY
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 13, 2025
लखनऊ में होगी तूफानी बल्लेबाज की वापसी
गुजरात के खिलाफ लखनऊ के तूफानी सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श नहीं खेले थे। उनकी बेटी की तबीयत खराब थी इसी कारण वह बाहर बैठे थे। चेन्नई के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। आज LSG vs CSK मैच में उनकी जगह आए हिम्मत सिंह को फिर बाहर जाना पड़ सकता है। हिम्मत सिंह को गुजरात के खिलाफ बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था। मार्श अगर आते हैं तो फिर हिम्मत को बिना खेले ही बाहर जाना पड़ेगा। पंत ने पिछले मैच में ओपनिंग की थी, लेकिन मार्श के आने के बाद वह वापस मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं। एडेन मार्करम का ओपनिंग करना तय है। नंबर-3 पर निकोसल पूरन भी पक्के हैं जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। आयुश बडोनी, डेविड मिलर की जगह भी पक्की है।
Brigade ka pyaar aur Ekana ki vibe 🫶 pic.twitter.com/gqd0iood9o
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 13, 2025
जीत के लिए चेन्नई की टीम में बदलाव तय
चेन्नई की टीम को पिछले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही थी। लखनऊ के खिलाफ कप्तान धोनी की टेंशन बल्लेबाजी ही होगी। यहां टीम बड़ा कदम उठा सकती है और राहुल त्रिपाठी को बाहर कर शेख रशीद, वंश बेदी में से किसी को मौका दे सकती है। LSG vs CSK मैच में रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे का खेलना तय है। इन दोनों पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी। विजय शंकर, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, खलील अहमद, नूर अहमद वो नाम हैं जिनका खेलना तय है। गेंदबाजी में पिछले मैच में धोनी ने अंशुल कम्बोज को मौका दिया था। धोनी एक मैच के बाद किसी को बाहर नहीं करते हैं। उम्मीद है कि अंशुल को दोबारा मौका मिलेगा।
Ekana brings us Joy! 💛✨#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/fOnHRea0pP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2025
पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में संघर्ष कर रहे सीएसके के बल्लेबाज
सीएसके की शुरुआत इस आईपीएल में कुछ खास नहीं रही है। पावरप्ले (पहले छह ओवर) में उनकी रन रेट सबसे कम 7.5 रही है, जबकि बाकी सभी टीमों की रन रेट आठ से ऊपर है। सिर्फ धीमा खेल ही नहीं, बल्कि सीएसके इस चरण में विकेट भी गंवा रही है। औसतन रन प्रति विकेट के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं, जो बताता है कि ना तो रन बन रहे हैं और ना ही विकेट बच रहे हैं। सीएसके के लिए एक और चिंता की बात यह है कि उनकी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी भी संघर्ष कर रही है। मैच के 7वें से 16वें ओवर तक के बीच में भी टीम तेजी से रन नहीं बना पा रही है। इस चरण में सीएसके ने अब तक सबसे कम (सिर्फ 14 छक्के) लगाए हैं। आज LSG vs CSK मैच में सीएसके की जीत का दरोमदार उनकी बल्लेबाजी पर होगा।
DC vs MI: मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया
ट्रायल के बाद सीएसके की टीम में आयुष म्हात्रे को मिला मौका
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में पृथ्वी शॉ को चांस मिल सकता है। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने गुजरात के उर्विल पटेल, उत्तर प्रदेश के सलमान निजार को आयुष म्हात्रे के साथ ट्रायल के लिए बुलाया था। इसके बाद आयुष को चुना गया। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपए था। अब गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई है। अब देखेना है कि LSG vs CSK मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं।
RR vs RCB : आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा, कोहली ने ठोका अर्धशतकों का शतक
LSG vs CSK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवन कॉन्वे, विजय शंकर, वंश बेदी, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज।०
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुश बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई।