Hyderabad के लिए राशिद ने 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रनों पर लिए 2 विकेट
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-13 के 43वें मैच में Sunrisers Hyderabad के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय पंजाब एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन अगले 20 रनों के अंतराल पर पंजाब के चार बड़े विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई और रन रटे भी खासी प्रभावित हुई। यही कारण रहा कि पंजाब निर्धारित 20 ओवर्स में रनों पर ही अटक गई।
Hyderabad के लिए राशिद खान ने आज जादुई गेंदबाजी की। राशिद की फिरकी में फंसकर पंजाब के बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं पाए। राशिद ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रन दिए और पंजाब के कप्तान के एल राहुल और दीपक हुड्डा के रूप में दो अहम विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा की बॉल पर डेविड वॉर्नर ने उनका कैच लिया।
Brilliant from Rashid and smart work by Bairstow. Deepak Hooda departs for a duck.#KXIP 5 down.
Live – https://t.co/Tfcy5x6kie #Dream11IPL pic.twitter.com/S1tm5b15eq
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
पंजाब ने 66 रन के स्कोर पर लगातार 2 विकेट गंवाए। क्रिस गेल (20) को जेसन होल्डर ने ओवर की आखिरी बॉल पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने लोकेश राहुल (27) को बोल्ड किया। इससे पहले ओपनर मनदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। संदीप की बॉल पर राशिद ने उनका कैच लिया।
वरुण चक्रवर्ती के 5 झटकों ने निकाला दिल्ली का दम, KKR ने 59 रनों से हराया
Ostrava Open: ब्राडी और अजारेंका सेमीफाइनल में
पंजाब की टीम मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी। दरअसल, गुरुवार को मनदीप के पिता हरदेव सिंह का निधन हो गया था। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मनदीप के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी।
100 wickets in IPL for @sandeep25a 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/cJZqWSgg6k
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Hyderabad टीम में एक बदलाव किया गया। शाहबाज नदीम की जगह खलील अहमद को मौका मिला। पंजाब की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम को बाहर किया गया। उनकी जगह मनदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई।