Kuldeep Yadav के घुटने का सफल ऑपरेशन

0
321

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम की ओर से खेलने वाले इस गेंदबाज को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। यूएई में टीम कैंप में फील्डिंग करते समय उनका घुटना मुड गया था। कुलदीप ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए सफल सर्जरी की जानकारी दी।

WBBL के लिए खेलेंगी जेमिमा

Kuldeep Yadav ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी 

Kuldeep Yadav ने अस्पताल की बिस्तर पर ली हुई एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी सर्जरी सफल रही चोट के सुधार होने की यात्रा अभी बस शुरू हुई है। आप सभी लोगों का इतना समर्थन करने के लिए बहुत धन्यवाद। अब मेरा सारा ध्यान रिहैब को अच्छी तरह से पूरा करने पर रहेगा और पिच पर जितनी हो उतनी जल्दी वापसी करते हुए वो करना चाहूंगा जो मुझे करना हमेशा ही सबसे ज्यादा पसंद है।”

कुंबले नहीं बन पाएंगे Team India के कोच, जानिए वजह

इसीलिए IPL2021 के दूसरे चरण में अब नहीं खेल पाएंगे कुलदीप

27 सितंबर को जानकारी दी गई थी कि Kuldeep Yadav को घुटने में चोट लगी है जिसकी वजह से वह यह घरेलू सीजन और IPL के 14वें सीजन के दूसरे चरण के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप का रिहैब लंबा चलने वाला है। इंटरनेशनल क्रिकेट से उनको कुछ दिन दूर रहना होगा इसके बाद ही वह टीम इंडिया में वापसी का प्रयास करेंगे।

PCB के CEO पद से वसीम खान ने दिया इस्तीफा

BCCI ने भी दी थी जानकारी

BCCI की ओर से जानकारी दी गई थी कि, हां हमें इस बात की जानकारी मिली थी कि कुलदीप को यूएई में प्रैक्टिस के दौरान घुटने में काफी गंभीर चोट आई थी। फील्डिंग करने के दौरान उनका घुटना मुड गया था और उस समय वह काफी तकलीफ से गुजरे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here