Advertisement
HomeCricketजानिए कब को होगी Shreyas iyer के कंधे की सर्जरी

जानिए कब को होगी Shreyas iyer के कंधे की सर्जरी

कंधा फ्रैक्चर होने से IPL से बाहर हो चुके हैं Shreyas iyer

नई दिल्ली। कंधे में लगी चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मैच और इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 14वें सीजन से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज Shreyas iyer की सर्जरी 8 अप्रैल को होगी। यह 26 साल का खिलाड़ी पुणे में 23 मार्च को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में जॉनी बेयरस्टो के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हुआ था।

Wembley Stadium में एक साल बाद होगी फैंस की वापसी

8 अप्रैल को होगी Shreyas iyer के कंधे की सर्जरी

Shreyas iyer लगभग चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। चोटिल होने के बाद वह काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘श्रेयस (अय्यर) के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा।’

Sachin Tendulkar अस्पताल में भर्ती

23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में Shreyas iyer के भाग लेने की संभावना कम

Shreyas iyer ने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था। चोट की वजह से 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है। श्रेयस की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।

Miami Open: फाइनल में बार्टी, 13 महीने बाद Osaka की पहली हार

Shreyas iyer ने कहा मजबूती के साथ वापसी करूंगा

Shreyas iyer ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, ‘वे कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया।’

Share this…
S.N. Saini
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments