जानिए, IPL 2021 के Final के पहुंची CSK और KKR टीम का IPL चैंपियन रिकॉर्ड

0
477

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फाइनल मैच में कल यानी शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की भिड़ंत होगी। इस मैच में पता चल जाएगा कि इस बार का आइपीएल चैंपियन कौन होगा। यदि सीएसके जीत जाती है तो वो चौथी बार विजेता बनेगी जबकि केकेआर को जीत मिलती है तो वो तीसरी बार खिताबी जीत अपने नाम करने में सफल होगी। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक अपने धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में तीन बार आइपीएल चैंपियन बनी है तो वहीं कोलकाता को गौतम गंभीर की कप्तानी में ये सफलता मिली थी।

BCCI : राहुल द्रविड़ फिर होंगे टीम इंडिया के कोच !!

CSK ने वर्ष 2010, 2011 और 2018 में बनी थी IPLचैंपियन

CSK और KKR के बीच अब तक महज एक खिताबी जीत का अंतर है। एक तरफ जहां चेन्नई की टीम ने तीन बार ये उपलब्धि हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के नाम पर ये उपलब्धि दो बार दर्ज है। चेन्नई ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में पहली बार 2010 में IPL खिताब जीता था। इस सीजन में सीएसके ने फाइनल में मुंबई इंडियंस को 22 रन से शिकस्त दी थी। इसके बाद सन 2011 में सीएसके एक बार फिर से फाइनल में RCB को 58 रन से मात देकर आइपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। फिर सीएसके को साल 2018 में तीसरी बार खिताब जीतने का मौका मिला और इस बार धौनी की टीम ने हैदराबाद को फाइनल में 8 विकेट से परास्त किया था।

IPL 2021 के फाइनल में खेलेंगे KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल

KKR ने साल 2012 और 2014 में जीता था खिताब 

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में पहली बार साल 2012 में IPL खिताब जीती था और फाइनल मुकाबले में सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया था। वहीं 2014 में एक बार फिर से इस टीम ने चैंपियन बनने का गौरव गौतम गंभीर की कप्तानी में हासिल किया। इस साल केकेआर ने फाइनल में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से शिकस्त देकर आइपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here