दोनों टीमें शीर्ष खिलाड़ियों की फार्म से परेशान, कुल आंकड़ों में कोलकाता का पलड़ा भारी, बीते 5 मैचों में चमका था हैदराबाद
नई दिल्ली। IPL 2020 में आज Kolkata Knight Rider (KKR) का मुकाबला Sunrisers Hyderabad (SRH) से होगा। दोनों टीमें इस मैच से अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगे। जहां KKR की टीम Mumbai Indians के खिलाफ मिली 49 रन की हार का क्रम तोडऩे उतरेगी तो SRH का ध्यान मिडिल ऑर्डर में सुधार पर होगा।
आंकड़ों की बात करें तो दिनेश कार्तिक की टीम KKR आगे नजर आती है। दोनों के बीच अब तक 17 मैच खेले गए। इनमें से 10 में केकेआर ने जीत हासिल की। वहीं, हैदराबाद को 7 में जीत मिली। पिछले 5 मैच देखें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है। टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की। जबकि दो मैच केकेआर ने जीते।
Strength, courage and determination 💪
Wishes from the @JKLCofficial team ahead of tonight’s #KKRvSRH!#OrangeArmy #KeepRising #RisersWithBulandSoch #IPL2020 pic.twitter.com/fscSfTgfpj
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 26, 2020
दोनों टीमों के मजबूत पहलुओं की बात करें तो SRH में जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा मनीष पांडेय ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी की थी। जबकि KKR की बात करें तो टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई। हालांकि, दिनेश कार्तिक और नीतीश राणा के बल्ले से रन जरूर बनते नजर आए। वहीं, टीम में आंद्रे रसेल और इयॉन मॉर्गन भी कमाल दिखा सकते हैं।
Matchday 2️⃣ and ready to get back into the groove!
Come on Knights! 💪🏼#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvSRH @RealShubmanGill pic.twitter.com/agdnW5suW5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
दोनों टीमों को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार
इस सीजन में RCB के खिलाफ SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके अलावा टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से विफल रहा था। इसी वजह से टीम हार गई थी। हालांकि, केन विलियम्सन खेंलेंगे या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है। वहीं, KKR की बात करें तो सुनील नारायण और शुभमन गिल बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल और इयॉन मॉर्गन पर टीम ने कुछ ज्यादा ही उम्मीदें लगा ली थी। नतीजतन पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। नारायण को छोडक़र बाकी कोई गेंदबाज भी किफायती नजर नहीं आया।
- #CSKvsDC: इस कारण फिर डूबी CSK की नैया, दिल्ली ने 44 रनों से दी मात
- #IPL 2020: धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-इस कारण हार रहे हैं हम
आज की संभावित प्लेइंग-11
Kolkata Knight Rider (KKR): दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयान मोर्गन, शुभमन गिल, नीतिश राणा, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, शिवम मावी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती।
Sunrisers Hyderabad (SRH): डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।