कोलकाता। KKR vs SRH: सितारों की मौजूदगी के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 में शुरुआत संतोषजनक नहीं रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं। इनमें उन्हें दो में हार मिली है और एक मैच जीता है। दोनों ही टीमें बीते वर्ष आईपीएल का फाइनल खेली थीं, जहां कोलकाता को जीत मिली थीं। हालांकि फाइनल सहित पिछले सीजन में इन दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ था और तीनों ही बार जीत केकेआर के हाथ लगी थी। आज दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो उनकी निगाहें वापस जीत की पटरी पर आने की होंगी।
Different game, same intensity ⚡⚽#PlayWithFire | #KKRvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/gKgur0QKAo
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 2, 2025
स्पिनर्स को फायदा, हैदराबाद को रहना होगा सावधान
पिछले सत्र में केकेआर ने सिर्फ तीन मैच गंवाए थे। अब फोकस एक बार फिर ईडन गार्डेन की पिच पर होगा। आरसीबी से सात विकेट से मिली हार के बाद पिच की काफी आलोचना हुई है। बंगाल क्रिकेट संघ पर दबाव है कि स्पिनरों से भरी केकेआर की टीम के अनुकूल पिच बनाई जाए। केकेआर के पास सुनील नरेन, मोइन अली और वरुण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एसआरएच के मध्य क्रम ने टीम को एक खराब शुरुआत से उबारा था। KKR vs SRH मैच में आज भी रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। किशन चार पारियों में एक बार वरुण का शिकार बन चुके हैं और इस दौरान वह वरुण के खिलाफ 125 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं।
Manifesting for another 𝐑𝐑𝐑 show tomorrow 🤞 pic.twitter.com/s4Z0Nyzdtu
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 2, 2025
केकेआर के शीर्ष क्रम की काट शमी के पास
हैदराबाद के गेंदबाज इस सीजन के पावरप्ले में अन्य टीमों की तुलना में सबसे अधिक खर्चीले साबित हुए हैं और उन्होंने 11.4 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। वहीं केकेआर के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सबसे धीमी गति (7.8) से रन बनाए हैं। हैदराबाद के खेमे में मोहम्मद शमी जैसा अनुभव मौजूद है और कोलकाता शमी का होम ग्राउंड भी है। हालांकि शमी अब तक लय में नजर नहीं आए हैं लेकिन केकेआर के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। शमी ने क्विंटन डी कॉक को सात टी20 पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है। जबकि सुनील नारायण को भी वह चार पारियों में एक बार अपना शिकार बना चुके हैं। ऐसे में लय तलाश रही केकेआर की सलामी जोड़ी के लिए आज KKR vs SRH मैच में शमी चुनौती बन सकते हैं।
IPL 2025: अंकतालिका में पंजाब किंग्स का बड़ा धमाका, लखनऊ को तगड़ा नुकसान
शमी को ईडन गार्डन पर दिखाना होगा करिश्मा
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले मैच में आईपीएल का दूसरा बड़ा स्कोर 286 रन बनाए थे। लेकिन, पिछले दो मैचों में यह टीम 200 रन भी नहीं बना पाई है। अभिषेक शर्मा ओपनिंग में नहीं चले हैं। उनकी बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति भी पुख्ता साबित नहीं हुई है। पिछले दो मैचों में उसे लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार मिली। कमिंस की टीम को पिछले आईपीएल फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिये अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि KKR vs SRH मुकाबले में ईडन गार्डेन की पिच पर कमिंस और शमी खतरनाक हो सकते हैं। शमी ने अब तक इस आईपीएल में प्रभावित नहीं किया है।
RCB vs GT: आज जीत की हैट्रिक को बेताब RCB, GT भी नहीं है कम
KKR vs SRH मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।