पिछले दो सीजन चोटग्रस्त होने के कारण रहना पड़ा था टीम से बाहर
Kolkata Knight Riders ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ उतरा मैदान में
जयपर। Kolkata Knight Riders (KKR) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच खेले जा रहे IPL 2020 के 8वें मैच से एक और राजस्थानी क्रिकेटर ने IPL करियर शुरू कर दिया है। दरअसल, आज SRH के खिलाफ KKR ने कमलेश नागरकोटी को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
राजस्थान के कमलेश नागरकोटी को आज के मैच से IPL डेब्यू करने का मौका मिल ही गया है। नागरकोटी पिछले दो सालों से आईपीएल टीम में शामिल थे लेकिन चोट के कारण दोनों ही सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में आज के मैच से केकेआर ने उन्हें आईपीएल के मैदान पर उतार ही दिया है।
Kamlesh Nagarkoti’s time to shine has arrived!
After a long wait, our young pacer makes his first appearance in his Knight’s armour tonight 😍 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL #KKRvSRH pic.twitter.com/yhc9H1EU5S
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
राजस्थान के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने 2018 के U-19 वर्ल्ड कप में तहलका मचाया था। उन्होंने 145 किमी/घंटे से भी ज्यादा तेजी से गेंदबाजी की थी। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज इयान बिशप तक उनके फैन हो गए थे।
इसके बाद KKR के लिए केकेआर ने 2018 में उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वे नहीं खेले। इसके बावजूद KKR ने उन्हें रिटेन किया। 2019 सीजन में भी वे बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे। इस बार उन्होंने अपना डेब्यू किया है।
There are 2 changes to our playing XI tonight!
Varun and Nagarkoti come in for Sandeep and Nikhil.#KKRvSRH #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/V3nsKUnk6q
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020
खेल को मिला सम्मान, नीतू डेविड महिला क्रिकेट चयन समिति की नई बॉस
हैदराबाद ने 3, कोलकाता ने 2 बदलाव किए
KKR ने प्लेइंग इलेवन से संदीप वारियर और निखिल नाइक की जगह कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। जबकि SRH ने चोटिल मिशेल मार्श की जगह ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और विजय शंकर को बाहर कर ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया। वहीं संदीप शर्मा की जगह खलील अहमद को मौका मिला है।