KKR vs RR : कोलकाता में राजस्थान से भिड़ेगी केकेआर, मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

113
KKR vs RR, IPL 2025, KKR will clash with Rajasthan in Kolkata, threat of rain, Latest Sports update
Advertisement

कोलकाता। KKR vs RR : IPL 2025 में आज 4 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दोपहर 3:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा, जबकि शाम 7:30 बजे धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगे।

4 मई को कोलकाता में मौसम खराब रह सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 80% तक बताई जा रही है। तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। KKR vs RR मैच पर बारिश का असर पड़ सकता है।

पहला मुकाबला: KKR vs RR – कोलकाता को घर में पलटवार का भरोसा

मैच डिटेल्स (53वां मुकाबला):

  • टीमें: कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स

  • स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता

  • समय: टॉस – 3:00 PM, पहला बॉल – 3:30 PM

यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन की दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली बार कोलकाता ने जयपुर में राजस्थान को 8 विकेट से हराया था।

अंक तालिका में स्थिति

टीम मैच जीत अंक स्थान
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 9 7वां
राजस्थान रॉयल्स 11 3 6 9वां

 

SMS Stadium का होगा कायाकल्प, सिटिंग कैपेसिटी भी बढ़ेगी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ऐलान

हेड-टु-हेड: KKR vs RR, कोलकाता को मामूली बढ़त

IPL में अब तक 31 KKR vs RR मुकाबले हुए हैं:

  • KKR ने 15 मैच जीते

  • RR को 14 जीत मिली

  • 2 मैच बिना नतीजे रहे

ईडन गार्डन्स में खेले गए 11 मैचों में KKR ने 6 और RR ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। खास बात यह है कि कोलकाता को इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इसके बाद यहां खेले गए तीनों मैच RR ने जीते हैं।

प्लेयर परफॉर्मेंस: कौन बना है हीरो?

कोलकाता नाइट राइडर्स:
  • टॉप स्कोरर: अजिंक्य रहाणे – 10 मैचों में 297 रन

  • टॉप बॉलर: वरुण चक्रवर्ती – 10 मैचों में 13 विकेट

राजस्थान रॉयल्स:
  • टॉप स्कोरर: यशस्वी जायसवाल – 11 मैचों में 400+ रन

  • दूसरे बेस्ट बल्लेबाज़: रियान पराग – 282 रन

  • टॉप बॉलर: वनिंदू हसरंगा – 8 मैचों में 10 विकेट

KKR vs RR पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों की जन्नत

ईडन गार्डन्स की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां अब तक 98 IPL मैच हो चुके हैं:

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 मैच जीते

  • लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 56 मुकाबले जीते

इस मैदान का सर्वाधिक टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने 2024 में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

Vaibhav Suryavanshi को सचिन की तरह संभालो, नहीं तो…, ग्रेग चैपल ने BCCI को दी चेतावनी

KKR vs RR : संभावित प्लेइंग-12

कोलकाता नाइट राइडर्स:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

राजस्थान रॉयल्स:
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे।

Share this…