मोहम्मद सिराज की अगुवाई में RCB के गेंदबाजों का रिकाॅर्डतोड़ प्रदर्शन
आरसीबी ने KKR को 84 रनों पर रोका, 5 खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंचे
अबु धाबी। IPL-13 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया। RCB के गेंदबाजों ने IPL-13 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए केकेआर को निर्धारित 20 ओवर्स में महज 84 रनों पर ही रोक दिया। अब आरसीबी को जीत के लिए 85 रन बनाने होंगे। KKR की तरफ से सिर्फ कप्तान इयोन मोर्गन ही आरसीबी के गेंदबाजों को खेल पाए। मोर्गन को 30 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया। केकेआर के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
WATCH – Siraj picks 2 in 2
First Tripathi, next ball Rana – Siraj was on a roll as he picked two wickets in two balls to wreck KKR early. Splendid bowling from Siraj.https://t.co/gf6m8Ijczn #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
RCB के गेंदबाजों ने KKR के बल्लेबाजों की धज्जियां बिखेर कर रख दीं। महज 14 रनों के स्कोर पर केकेआर के 4 विकेट आउट हो चुके थे और 32 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। गेंदबाजों की दहशत का आलम यह था कि मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर तक फेंके गए अपने 3 ओवर्स में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी इस दौरान 3 ओवर्स में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। क्रिस माॅरिस ने भी 2 ओवर्स में महज 3 रन दिए। 15वें ओवर तक KKR का स्कोर पर 52 रनों पर 6 विकेट था।
The many moods of #RCB Skipper, @imVkohli #Dream11IPL pic.twitter.com/dNyQXkpd8U
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
लीग के इतिहास में 5वीं बार किसी टीम ने 3 रन पर 3 विकेट गंवाए हैं। इससे पहले 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऐसा हुआ था। तब विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस थी। सबसे कम 1 रन पर 3 विकेट डेक्कन चार्जर्स के गिरे थे। 2009 में यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था।
Team India को मिलेगी क्वारैंटाइन पीरियड में अभ्यास की अनुमति
KKR की पारी शुरू होते ही ढही
KKR की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम के शुरूआती तीन खिलाड़ियों ने मिलकर 2 रन बनाए। केकेआर को पहला झटका पारी के दूसरे ही ओवर में लगा। जबकि राहुल त्रिपाठी सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज को अपना विकेट थमा बैठे। डीविलियर्स ने उनका कैच लपका। अगली ही गेंद पर सिराज ने KKR को दूसरा झटका दिया। जबकि नितीश राना को बिना खाता खोले सिराज ने बोल्ड कर दिया। अब टीम का स्कोर 3 रनों पर 2 विकेट था। इसके बाद शुभकम गिल और टाम बेंटन क्रीज पर थे।
4️⃣ overs left. 3️⃣ more wickets? #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #KKRvRCB pic.twitter.com/4Cp1cH2IhF
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 21, 2020
पारी का स्कोर आगे बढ़ता इससे पहले ही नवदीप सैनी ने शुभमन गिल को चलता कर दिया। गिल भी अपने खाते में सिर्फ एक रन ही जोड़ सके। गिल के आउट होने पर KKR का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 3 रन था। KKR में दो बदलाव हुए हैं। टीम में टॉम बेंटन और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई। आंद्रे रसेल और शिवम मावी को बाहर किया। वहीं, RCB में एक बदलाव हुआ। शाहबाज अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला।