KKR vs RCB: पहला मुकाबला ही दमदार, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI; पिच रिपोर्ट

282
KKR vs RCB opening match today, pitch report, possible playing xi, match prediction
Advertisement

कोलकाता। KKR vs RCB मैच से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा।  केकेआर को पिछले सीजन श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, दूसरी ओर बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार के कंधों पर है। वहीं, विराट कोहली पर फैंस की निगाहें होंगी। दरअसल, इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं।  इससे पहले पहले मुकाबले का रोमांच शुरू हो, उससे पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट जानना जरूरी है।

हाई स्कोरिंग होता है ईडन गार्डन्स का पिच, पहले बैटिंग आसान

ईडन गार्डन्स की पिच हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए मशहूर है। यहां शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान होता है और पारी के शुरुआती ओवरों में बैटिंग टीम हावी रह सकती है। मगर जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, वैसे-वैसे स्पिनरों को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। बताते चलें कि यहां आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं। इसी मैदान पर साल 2024 में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करके केकेआर को हराया था। आज KKR vs RCB मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका होगी।

IPL 2025: सजेगी सितारों की महफिल लेकिन बारिश का साया, आज से आईपीएल का आगाज

ईडन गार्डन्स में खूब चलता है कोहली का बल्ला, जड़ चुके हैं शतक

अब तक ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने 13 मैच खेले हैं। जिसमें KKR vs RCB 12 मैच शामिल है। ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में विराट कोहली ने 37.10 की एवरेज और 130.18 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने 12 मैचों में 38.44 की एवरेज से 346 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक के अलावा 1 फिफ्टी शामिल है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली लगातार रन बनाते रहे हैं। आईपीएल मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने 34 मैचों में 38.48 की एवरेज से 962 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 1 शतक के अलावा 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है।

IPL 2025 में पहली बार दिखेगा बहुत कुछ, नए बदलावों से चरम पर रोमांच

आरसीबी के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी

इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि KKR vs RCB मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें 34 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 20 बार हराया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 मैचों में जीत मिली है। ईडन गार्डन्स पर केकेआर को होम एडवांटेज मिल रहा होगा, लेकिन टॉस भी इस भिड़ंत में बड़ा रोल अदा कर सकता है।

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए खुशबरी, बुमराह वापसी को तैयार; बस सर्टिफिकेट का इंतजार

KKR vs RCB पहले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आरसीबी: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

केकेआर: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।