नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन का 30वां मुकाबला आज कोलकाता नाइटराडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली RCB के लिए एक नया कीर्तिमान रचेंगे। जिसके तहत विराट कोहली एक खास दोहरा शतक आरसीबी के लिए पूरा करने वाले हैं। उनसे पहले यह कमाल कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
Madrid Open: मुचोवा ने नाओमी ओसाका को दी शिकस्त
आज पूरा करेंगे कोहली अपना दोहरा शतक
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज 200वां मैच खेलने उतरेंगे। किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए IPL में कोई भी खिलाड़ी इतने मैच नहीं खेल पाया है। ऐसे में ये अपने आप में अलग कीर्तिमान स्थापित होगा कि किसी एक खिलाड़ी ने एक ही टीम के लिए एक ही लीग में 200 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि, एमएस धौनी, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना 200 या इससे ज्यादा मैच IPL में खेल चुके हैं, लेकिन एक टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं।
Football: इंटर मिलान ने जीता Serie A Titles
विराट ने RCB के लिए बनाए 6076 रन
विराट कोहली ने 199 मैचों की 191 पारियों में 31 बार नाबाद रहते हुए 6076 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है। 37.98 के औसत से वे आइपीएल में रन बना रहे हैं। विराट कोहली ने 5 शतक और 40 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वे आइपीलएल में RCB के लिए 524 चौके और 205 छक्के लगा चुके हैं। ये अपने आप में किसी विश्व रिकॉर्ड से कम नहीं है कि कोई एक खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी के लिए इतने मैच एक ही लीग में खेल चुका है।
तो इस कारण दिल्ली के खिलाफ मैदान में नहीं उतरे KL Rahul
RCB के लिए खेलना चाहते हैं विराट
गौरतलब है कि कप्तान कोहली पहले इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वे आइपीएल में वे अपना आखिरी मैच तक आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं, क्योंकि आरसीबी में उनका बहुत सम्मान है। हालांकि, वे बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार भी IPL का खिताफ नहीं जिता नहीं पाए हैं। ऐसे में इस बार उनकी पूरी कोशिश रहेगी की इस बार उनकी कप्तानी में RCB आइपीएल का खिताब जीते।