KKR vs LSG: आज मंगलवार को डबल धमाल, पहले मुकाबले में लखनऊ से भिड़ेगा केकेआर; जानें किसका पलड़ा भारी!

91
KKR vs LSG Tuesday double header today, predition, stats and possible playing xi, rishabh pant, ajinkya rahane
Advertisement

कोलकाता। KKR vs LSG: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर डे है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा।केकेआर के लिए सभी खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध होंगे। आमतौर पर टीमें जीत के बाद बदलाव करने के बारे में नहीं सोचती हैं और केकेआर भी शायद ही बदलाव करना चाहेगी। पिछले मैच में कोलकात ने काफी शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। वहीं लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म अब भी उनके लिए चिंता का विषय है।

LSG के सामने चक्रवर्ती का चक्रव्यूह तोडऩे की चुनौती

ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत। इन चार बल्लेबाजों पर लखनऊ की बल्लेबाजी काफी हद तक टिकी हुई है। लेकिन इन चारों बल्लेबाजों के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती कमाल की गेंदबाजी करते हैं। पंत को तो वरुण ने छह पारियों में तीन बार आउट किया है और इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट सिफ 103 का रहा है। वहीं मारक्रम को वरुण आठ पारियों में चार बार और पूरन को आठ पारियों में दो बार और मिलर को पांच पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में आज KKR vs LSG मुकाबले में लखनऊ के सामने चक्रवर्ती का चक्रव्यूह तोडऩे की चुनौती होगी।

नरेन के बड़े प्रशंसक हैं दिग्वेश, आज सीधा मुकाबला

दिग्वेश केकेआर के अनुभवी ऑलराउंडर नरेन के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन आज KKR vs LSG मैच में यह दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि नरेन और दिग्वेश के बीच मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है। केकेआर और लखनऊ ने अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमों ही टीम के अब तक दो-दो जीत से चार-चार अंक हैं। केकेआर और लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले जीते थे, इसलिए दोनों टीमें अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

वेंकटेश के फॉर्म में लौटने से केकेआर को मिली राहत

कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की थी। इसलिए इस बात की संभावना कम ही है कि वह अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगी। केकेआर के लिए राहत की बात यह है कि उसके सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर फॉर्म में लौट आए हैं। जबकि रिंकू सिंह और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा अंगकृष रघुवंशी ने भी प्रभावित किया। केकेआर के लिए हालांकि सलामी जोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि आज KKR vs LSG मैच में केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

लखनऊ के लिए पंत का फॉर्म में लौटना जरूरी

लखनऊ के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पंत आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लखनऊ भी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी इसकी संभावना कम दिखाई देती है। उसके पास आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को लेने का मौका है। लेकिन, आकाश को ईडेन गार्डेंस पर खेलने का काफी अनुभव है, इसलिए टीम उन्हें बाहर रखने का जोखिम शायद ही लेगी। लेकिन, आज KKR vs LSG मुकाबले में सभी की नजरें एलएसजी कप्तान पंत पर जरूर होगी।

ISS World Cup 2025: रुद्राक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

अब तक सीजन में बिश्नोई फ्लॉप, दिग्वेश हिट

आईपीएल 2025 में रवि बिश्नोई अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। साथ ही उनकी इकॉनमी भी 11.09 की रही है और उनकी स्ट्राइक रेट 30.0 रही है। यानी हर 30 गेंदों में एक विकेट, जो उन्हें बेहद कम प्रभावी बनाता है। इसके विपरीत इस सीजन में दिग्वेश सिंह ने शानदार प्रभाव डाला है। उन्होंने चार पारियों में 6 विकेट झटके हैं, और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.6 रहा है। एमआई के खिलाफ भी उन्होंने एनएसजी की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए एक अहम स्पैल डाला था, जहां उन्होंने डेथ ओवरों के दौरान भी गेंदबाजी की थी। KKR vs LSG मुकाबले में दोनों की गेंदबाजी देखना रोचक होगा।

IPL 2025: गुजरात की जीत से आरसीबी को नुकसान, पर्पल-ऑरेंज कैप की रेस भी तेज

KKR vs LSG मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल स्टार्क, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश राठी।