KKR vs GT: आज बेहतरीन स्पिन अटैक का सामना सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स से, रोचक होगी जंग

93
KKR vs GT match day, best openers of this season will face best spin attack today, shubhman gill, ajinkya rahane, latest sports update
Advertisement

कोलकाता। KKR vs GT: आईपीएल 2025 का 39वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज शाम कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 5 को अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ केकेआर टीम को लेकर बात की जाए तो वह 7 में से सिर्फ तीन मैच ही जीतने में सफल हुए और उन्हें 4 मैचों में हार का सामना किया है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। गुजरात की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी तो वहीं केकेआर की नजर हार के सिलसिले को रोकने पर। ऐसे में इस मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

दोनों टीमों की शानदार ओपनिंग जोड़ी, बरसेंगे रन

KKR vs GT इस मैच में दो ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी जिनकी ओपनिंग जोडिय़ां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग अंदाज़ में खेलती हैं। केकेआर के पास सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है, जो पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी करती है। वहीं गुजरात के शुभमन गिल और साई सुदर्शन शुरुआत में संभलकर खेलते हैं और बाद में आक्रमण करते हैं। इस सीजन में गिल-सुदर्शन की जोड़ी अपने प्रतिद्वंदी ओपनर्स की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है। गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने सात पारियों में 334 रन जोड़े हैं। दोनों के बीच दो अर्धशतकीय और एक शतकीय साझेदारी हो चुकी है। केकेआर की ओपनिंग जोड़ी अभी तक इस सीजन में एक भी 50 रनों की साझेदारी दर्ज नहीं कर पाई है।

आज फिर दिखेगा बेहतरीन स्पिनर्स का जलवा

आईपीएल 2025 में स्पिनरों का जलवा देखने को मिला है। इस मामले में केकेआर ने सबसे ज्यादा प्रभाव डाला है। केकेआर के स्पिनरों ने अब तक 20 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.5 रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी 16.8 है। इकॉनमी और स्ट्राइक रेट में वे लीग की सबसे असरदार स्पिन अटैक हैं। दूसरी ओर, जीटी के स्पिनर्स ने 16 विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 9.0 और स्ट्राइक रेट 28.6 रहा है, जो केकेआर की तुलना में काफी कमजोर है। इस सीजन में अब तक के सबसे बेहतरीन स्पिन इकॉनमी रेट की बात करें तो केकेआर (6.5) के बाद दिल्ली कैपिटल्स का 8.3 और चेन्नई सुपर किंग्स का 8.4 का इकॉनमी रेट रहा है। आज KKR vs GT मैच में सभी की निगाहें केकेआर के स्पिनरों पर होगी।

IPL 2025: दो धांसू मुकाबलों ने बदल दी अंकतालिका, MI की छलांग; पंजाब को नुकसान

बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है ईडन गार्डन्स की पिच

केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ऐसे में आज KKR vs GT मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। यहां बाउंड्री छोटी होने की वजह से 200 प्लस स्कोर का बचाव करना भी आसान नहीं है। वहीं मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है, जिसमें तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

MI vs CSK : रोहित-सूर्या के तूफान में उड़ी चेन्नई, मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

वरुण चक्रवर्ती और जोस बटलर के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

KKR vs GT इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती के चार ओवर्स काफी अहम रहने वाले हैं। क्योंकि गुजरात टाइटंस टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का अब तक इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। ऐसे में उन्हें जल्दी पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी वरुण के कंधों पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम को लेकर देखा जाए तो फिर से एकबार सभी की नजरें जोस बटलर पर रहने वाली हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बटलर अब तक इस सीजन 63 के औसत से 315 रन बना चुके हैं।

जयपुर में IPL मैचों पर बवाल, RCA एडहॉक कमेटी अध्यक्ष के क्रीड़ा परिषद पर सनसनीखेज आरोप

KKR vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस: साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।