Karun Nair : अब IPL 2025 में भी धमाकेदार प्रदर्शन, फिर ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

141
Karun Nair, brilliant performance in IPL 2025, again claim for Team India, Latest Sports update
Advertisement

आईपीएल 2025 के रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन Karun Nair की तूफानी पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लगभग तीन साल बाद आईपीएल में बल्लेबाजी के लिए उतरे करुण नायर ने साबित कर दिया कि उनमें अभी भी दम बाकी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 40 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.50 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार प्रदर्शन माना जाता है। ऐसे में अब टीम इंडिया के फैंस नायर को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह देने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। वैसे नायर का हालिया प्रदर्शन ऐसा रहा भी है कि उन्हें भारतीय टीम में वापसी का मौका दिया जाए।

IPL 2025: स्लो ओवर रेट के कारण अक्षर पटेल पर 12 लाख का जुर्माना

करुण नायर की इस पारी के बाद उनका एक पुराना ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “खुद को एक और मौका देने जा रहा हूं।” आज उनका वही आत्मविश्वास मैदान पर नजर आया। सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी Karun Nair ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, हालांकि इसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पाया।

अब जब उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले का जलवा दिखाना शुरू कर दिया है, तो यह उम्मीद की जा सकती है कि चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने पर विचार करें। खासकर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम में बदलाव की संभावना को देखते हुए, Karun Nair का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

IPL 2025 : पहली हार से दिल्ली को बड़ा नुकसान, अंकतालिका में RCB टॉप तीन में आई

विजय हजारे ट्रॉफी में भी चमके Karun Nair

Karun Nair ने सिर्फ आईपीएल 2025 में ही नहीं, बल्कि हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। इस टूर्नामेंट में करुण ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि फाइनल मुकाबले में उनकी टीम विदर्भ को कर्नाटक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन करुण का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा।

उन्होंने आठ पारियों में 389.50 की अविश्वसनीय औसत और 124.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 779 रन बनाए। इस दौरान करुण नायर ने पांच शतक और एक अर्धशतक जमाए, जो उनकी जबरदस्त फॉर्म का सबूत है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 163 रन रहा, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और राष्ट्रीय टीम में वापसी के प्रबल दावेदार भी।

LSG vs CSK: आज चेन्नई और लखनऊ की बदलेगी प्लेइंग XI, जीत के लिए धोनी लेंगे बड़ा फैसला!

रणजी ट्रॉफी में भी दिलाई टीम को खिताबी जीत

Karun Nair का शानदार फॉर्म केवल सीमित ओवरों के खेल तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। करुण की बदौलत उनकी टीम विदर्भ ने फाइनल तक का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में केरल को हराकर रणजी ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया।

इस टूर्नामेंट में Karun Nair ने 16 पारियों में 53.93 की औसत से कुल 863 रन बनाए और टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। विदर्भ के लिए यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, उनसे अधिक रन केवल यश राठौड़ (960 रन) ने बनाए। करुण ने रणजी ट्रॉफी में चार शतक और दो अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रन रहा। इस लगातार शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि Karun Nair भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ISSF World Cup 2025 : लीमा में वापसी को तैयार मनु भाकर, अर्जेंटीना में खराब प्रदर्शन

तिहरा शतक लगाने के बावजूद टीम से बाहर हुए थे Karun Nair

Karun Nair का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद चौंकाने वाले मोड़ से गुज़रा है। दिसंबर 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। लेकिन इस शानदार उपलब्धि के बावजूद Karun Nair को अगले कुछ टेस्ट मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।

इसके बाद उन्होंने केवल तीन और टेस्ट खेले, जिनमें चार पारियों में 54 रन ही बना सके। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर मौका नहीं दिया। लेकिन करुण ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने चुपचाप घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से जवाब देना जारी रखा।

आज, जब वह आईपीएल, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में हैं, तो एक बार फिर उनकी दावेदारी मज़बूत हो गई है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सामने अब Karun Nair एक प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर आए हैं — खासकर इंग्लैंड के खिलाफ संभावित टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए।

DC vs MI: मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

टेस्ट टीम में करुण नायर बन सकते हैं नया विकल्प 

अब जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम को भविष्य के लिए तैयार करना जरूरी हो गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस संक्रमण काल में Karun Nair जैसे अनुभवी और इन-फॉर्म खिलाड़ी को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव की प्रक्रिया के दौरान चयनकर्ता Karun Nair को लेकर गंभीरता से विचार कर सकते हैं। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि टीम को मध्यक्रम में स्थिरता और अनुभव की ज़रूरत है — जो Karun Nair जैसे बल्लेबाज़ में भरपूर है।

एक दौर ऐसा भी आया था जब Karun Nair को घरेलू टूर्नामेंट्स में भी कोई टीम शामिल करने को तैयार नहीं थी। लेकिन उस कठिन समय में भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान BCCI जनरल मैनेजर अबे कुरुविला ने उनके पक्ष में आवाज़ उठाई थी। आज वही करुण नायर अपनी मेहनत और हौसले के दम पर फिर से भारतीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं।