IPL2021: आज दिल्ली से टकराएंगे सनराइजर्स

0
653

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन के दूसरे सुपर संडे को  अपनी धारधार गेंदबाजी के कारण मजबूत दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम टकराएगी। जिसमें दिल्ली की टीम SRH के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। इसमें रिषभ पंत के आक्रामक कौशल और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Archery World Cup: भारतीय महिला रिकर्व टीम 5 साल बाद फाइनल में

चेपॉक की पिच पर इस लीग का यह अंतिम मैच

अपनी धीमी प्रकृति के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे चेपॉक के विकेट पर यह इस सत्र का 10वां और अंतिम मैच होगा। अभी तक चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नौ मैच खेले गए हैं, उनमें केवल दो मौकों पर टीमों ने 170 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस तरह के विकेट पर ‘पावर हिटिंग’ अभी तक महत्वपूर्ण साबित हुई है और ऐसे में दिल्ली के कप्तान की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत यहां अहम साबित होगी। शिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ पहले मैच के बाद नहीं चल पाए है। ऐसे में पंत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

IPL 2021: राजस्थान को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ IPL टूर्नामेंट से बाहर

…तो SRH की टीम के विदेशी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी अधिक

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने चारों मैच चेन्नई में खेले हैं और वह अब इस विकेट की प्रकृति से वाकिफ हो चुका है। इसका उदाहरण लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर नौ विकेट की जीत है। SRH की प्लेइंग इलेवन में यदि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को शामिल किया जाए तो उसकी उसकी बल्लेबाजी संतुलित हो जाएगी। टी नटराजन चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं और मनीष पांडे 112 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाये हैं। ऐसी स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, विलियमसन और राशिद की ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

IPL Point Table: टॉप पर RCB बरकरार तो RR अंतिम पायदान पर

दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत तो सनराइजर्स की कमजोर 

लेग स्पिनर राशिद ने फिर से फिर से लय में आ चुके है। उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है। इसलिए पंत के खिलाफ उनका मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। सनइराजर्स की कमजोर गेंदबाजी उसकी परेशानी का कारण है। क्योंकि संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कॉल और ऑलराउंडर विजय शंकर में से कोई भी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है। उसके लिए चिंता का विषय रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी रही है, लेकिन उम्मीद है कि मुंबई के सपाट विकेट की तुलना में उन्हें चेपॉक का धीमा विकेट उनकी से अच्छा साबित हो।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

रिषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स।

सनइराजर्स हैदराबाद की टीम 

डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कॉल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here