IPL2021: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

0
643

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज शाम होगा। इस मैच में एक और जहां मुंबई की टीम हार से उबरने के लिए उतरेगी तो वहीं कोलकाता जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पिछले मैच में मुंबई की टीम कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी थी लेकिन इस मैच में उनके खेलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में जानते हैं कि केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। हालांकि इस मैच में रोहित की वापसी हो सकती है लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर अब भी संशय बना हुआ है।

IPL2021: मुंबई और कोलकाता में टक्कर आज, रोहित और हार्दिक के खेलने पर सस्पेंस

रोहित और डि काक कर सकते हैं ओपनिंग 

पहले मैच में विश्रमा करने वाले रोहित टीम में वापसी कर सकते हैं। उनके साथ साउथ अफ्रीका धुरंधर क्विंटन डि काक पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। इसके अलावा टीम के  मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन होंगे जबकि पिछले मैच में अच्छी पारी खेलने वाले सौरव तिवारी भी दिखाई दे सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी पारी को संभालने के साथ बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या हैं। ये दोनों ही टीम को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में काफी अच्छा योगदान देते हैं।

Sudirman Cup से हटी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज की जोड़ी, जानिए वजह

ऐसी हो सकती है गेंदबाजी की रणनीति 

IPL2021 के इस मैच में मुंबई की गेंदबाजी में अनुभवी जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के साथ एडम मिल्ने होंगे। इन तीनों के साथ में होने से विरोधी टीम के रन बनाने की गति पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से राहुल चाहर ने नए खिलाड़ी से सीनियर तक का सफर तय किया है। मुंबई की टीम के लिए बतौर मुख्य स्पिनर वह कोलकाता के खिलाफ उतरेंगे। अब देखना यह होगा की मुंबई टीम केकेआर के खिलाफ इस मैच में कितनी सफल होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here