IPL2021: जानिए, ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में कौन है आगे

0
732
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के 56 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी के साथ नॉकआउट स्टेज के लिए चार टीमें भी तय हो गई है, इनमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स(CSK), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) शामिल हैं जो अब क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर खेलेंगी। इस सीजन में अब फाइनल लेकर कुल चार मैच और बाकी हैं। ऐसे में जानिए IPL2021 सीजन की पर्पल (सर्वाधिक विकेट) और ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) की दौड़ में कौन-कौन से खिलाड़ी आगे हैं।

ISSF Junior World Championships: जूनियर शूटर्स ने किया कमाल, जीते 30 मेडल

पर्पल कैप की दौड़ में हर्षल सबसे आगे 

बता दें कि सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। इस दौड़ में लीग स्टेज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल सबसे आगे हैं। उन्होंने अभी तक 14 मैचों में 30 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत भी 14.66 की रही है। हर्षल ने टूर्नामेंट में एक हैट्रिक सहित पांच विकेट भी चटकाए हैं। हर्षल IPL में इतिहास रचने से महज तीन विकेट दूर हैं। वह तीन विकेट लेते ही एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो (32) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। ब्रावो ने 2013 में कुल 32 विकेट चटकाए थे। हर्षल की टीम आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, ऐसे में हर्षल के पास कम से कम एक मैच खेलने का मौका है।

Mohammad Nabi ने IPL में बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

यै खिलाड़ी भी पर्पल कैप की दौड़ में 

IPL2021 में सर्वाधिक विकेट की लिस्मेंट में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं। आवेश ने अभी तक 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। दिल्ली की टीम अभी कम से कम दो मैच और खेलेगी। इसके बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 14 मैचों में 21 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सूची में हैं। वह 14 मैचों में 19 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं। हालांकि उनकी टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस सूची में अंतिम पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान है। उनके नाम 14 मैच में 18 विकेट हैं और उनकी टीम भी अब बाहर हो चुकी है।

World Cup Football Qualifying: अल्जीरिया ने नाइजर को 6-1 से दी मात

अभी ऑरेंज कैप केएल राहुल के पास 

IPL2021 सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में इस बार भी पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल टॉप पर हैं। IPL2020 के ऑरेंज कैप विजेता राहुल इस बार भी 600 से अधिक रन के साथ सबसे ऊपर हैं। राहुल ने इस सीजन में 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत और 138.80 की स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए हैं। वह इस समय सर्वाधिक छक्के (30) और सबसे अधिक अर्धशतक (6) लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं। हालांकि उनकी टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

ऑरेंज कैप के ये हैं प्रमुख दावेदार

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस सर्वाधिक रनों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 45.50 की औसत और 137.5 की स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। उनकी टीम को भी अभी कम से कम दो मैच खेलने हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 14 मैचों में 544 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं। उनकी टीम भी प्लेऑफ में है और कम से कम दो मैच और खेलेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के एक और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सूची में शामिल हैं। ऋतुराज ने 14 मैचों में 533 रन बनाए हैं और उनके पास भी अभी कम से कम दो मैच और हैं। पांचवें पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं मैक्सवेल 14 मैचों में 498 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। उनकी टीम भी कम से कम एक मैच खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here