नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL2021 के तहत दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कल यानी रविवार को भिड़ंत मुंबई में होगी। इस मैच में क्रिकेट फैंस को जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारने के बाद इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत की कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी।
MI vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस में ये हो सकता है बदलाव
पंत को अभी IPL में कप्तानी का अनुभव नहीं
जहां तक IPL में कप्तानी का सवाल है तो अभी तक रिषभ पंत को कोई अनुभव नहीं है। पिछले मैच में उन्होंने अपने अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का कोटा पूरा नहीं करवाया, जिससे टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। पंत ने उनके बजाय टॉम करन की मध्यम गति की गेंदबाजी पर भरोसा दिखाया।
IPL 2021:चाहर का धमाल, CSK ने चखा पहली जीत का स्वाद
…तो होगी दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत
इस मैच के लिए यदि एनरिच नॉर्ट्जे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। पिछले मैच करन की मध्यम गति की गेंदबाजी का क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने खूब लाभ उठाया था। PBKS को अपने बल्लेबाजों के नहीं चलने से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालाकि दीपक चाहर की गेंदबाजी में अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट का बल्लेबाजों को सामना करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था।
IPL Points Table 2021: पंजाब को मात देकर दूसरे नंबर पर आई CSK
गेंदबाजों को मिल रही मदद
नमी के कारण वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिल रही है। ऐसे में केएल राहुल बनाम कागिसो रबाडा और क्रिस वोक्स बनाम क्रिस गेल का मुकाबला रोचक होगा। इसी तरह से पृथ्वी शॉ की मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी को धीमी करने की कोशिश रहेगी तो शिखर धवन गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर हावी होने की कोशिश करेंगे।
दोनों टीमों की बल्लेबाजी दमदार
दिल्ली और पंजाब दोनों टीमों के पास शीर्ष क्रम में बल्लेबाज मजबूत है। दिल्ली की टीम में शॉ, धवन और पंत जैसे दमदार बल्लेबाज हैं,तो वहीं पंजाब की टीम मे राहुल, गेल और दीपक हुड्डा अपने बल्ले से कमाल दिखाते नजर आ सकते हैं। दोनों टीमों की कमजोरियां भी एक जैसी हैं। यदि अजिंक्य रहाणे में पावर हिटिंग का अभाव और मार्कस स्टोइनिस की खराब फार्म दिल्ली के मध्यक्रम को प्रभावित कर रही है, वहीं मयंक अग्रवाल की लचर फार्म और निकोलस पूरन की शार्ट पिच गेंदों को खेलने की कमजोरी पंजाब के लिए परेशानी की वजह है।
दिल्ली का आक्रमण मजबूत
रबाडा, नॉर्ट्जे और अश्विन की मौजूदगी में दिल्ली का आक्रमण मजबूत दिखाई दे रहा है जबकि पंजाब की ओर से शमी को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है। झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ अभी तक असफल ही रहे हैं।
ये है पंजाब किंग्स के शेर
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।
ये हैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम
रिषभ पंत (कप्ताान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरचि नॉर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स।