IPL Auction: दो नई टीमों की नीलामी आज, BCCI के खजाने में आएगी इतनी रकम

0
994
IPL Auction two new teams Auction tomorrow, this amount will come in BCCI treasury latest sports news in hindi

दुबई। IPL Auction: T20 World Cup 2021 के बीच ही BCCI क्रिकेट फैंस को एक नया तोहफा देने जा रही है। मौका होगा IPL की 2 नई टीमों की नीलामी का। सोमवार को होने वाली इस नीलामी के बाद आईपीएल में खेलने वाली टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी। इस नीलामी से बीसीसीआई को छप्पर फाड़ कमाई होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

BCCI को 22 कंपनियों ने नीलामी (IPL Auction) में शामिल होने के लिए प्रस्ताव दिए हैं। सभी ने 10-10 लाख रूपए के टेंडर डॉक्यूमेंट सबमिट किए हैं। दोनों नई टीमों के लिए बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रूपए रखी गई है। ऐसे में संभावना है कि यह बोली करीब 10 हजार करोड़ रूपए तक पहुंच जाएगी।

T20 World Cup 2021, SL vs BAN Live: बांग्लादेश की अच्छी बल्लेबाजी, स्कोर 93/2

नीलामी में शामिल होने की शर्तें

IPL Auction में शामिल होने के लिए बीसीसीआई ने कई शर्तें तय की थीं। बीसीसीआई के अनुसार नीलामी में शामिल होने वाली कंपनी अथवा व्यक्ति का वार्षिक कारोबार न्यूनतम 3 हजार करोड़ का होना चाहिए। कॉन्सॉर्टियम के मामले में तीनों संस्थाओं में प्रत्येक का वार्षिक न्यूनतम कारोबार 2,500 करोड़ रुपये होना चाहिए। भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल गौतम अडानी और उनके अडानी समूह से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने की उम्मीद है। अडानी समूह अगर बोली लगाता है तो उसके नयी फ्रेंचाइजी के मालिक बनने की संभावना अधिक होगी।

ये बड़े नाम भी होड़ में शामिल

अडानी के अलावा गोयनका दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे हैं और वह आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान के मालिक भी हैं। ऐसी चर्चा है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक अवराम ग्लेजर के स्वामित्व वाले लांसर समूह ने भी बोली दस्तावेज लिया है। इस दौड़ में कोटक समूह, फार्मास्युटिकल (दवा बनाने वाली कंपनी) प्रमुख अरबिंदो फार्मा और टोरेंट समूह शामिल हैं।

IND vs PAK 2021: महामुकाबले से पहले ट्विटर पर भिड़ी भारत-पाक की कंपनियां, फैंस भी उलझे

इन शहरों का है मजबूत दावा

जहां तक शहरों का सवाल है तो अहमदाबाद और लखनऊ का दावा IPL Auction में मजबूत नजर आ रहा है। अहमदाबाद के पास मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 100,000 से अधिक है, जबकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की क्षमता लगभग 70,000 है। इस दौड़ में हालांकि इंदौर, गुवाहाटी, कटक, धर्मशाला और पुणे जैसे बेहतर क्रिकेट स्टेडियम वाले शहर भी शामिल हैं। इस बोली में भारत का एक पूर्व क्रिकेटर कॉन्सॉर्टियम में शामिल हो सकता हैं, जिसके नयी फ्रेंचाइजी के लिए गंभीरता से बोली लगाने की उम्मीद है।

बीसीसीआई के खजाने में आएगा इतना पैसा

बीसीसीआई ने नई टीमों (IPL Auction) के लिए बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रखी है। ऐसे में बोर्ड को प्रत्येक टीम की नीलामी से 7 से 10 हजार करोड़ रूपए तक मिलने की संभावना है। इतनी रकम क्रिकेट में इससे पहले किसी भी लीग में टीम की नीलामी से किसी भी बोर्ड को नहीं मिली है। इतना ही नहीं इतनी भारी-भरकम नीलामी से पुरानी टीमों की कीमतों में भी जबर्दस्त बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा आईपीएल के प्रसारण अधिकार से भी बीसीसीआई को लगभग पांच बिलियन डॉलर (36,000 करोड़ रुपये) मिलने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here