PBKS vs RR : राजस्थान की पंजाब पर रॉयल जीत, 50 रनों से दी शिकस्त, आर्चर ने ढहाई किंग्स की पारी

137
IPL 22025, PBKS vs RR, Rajasthan Royals beat Punjab Kings, Yashasvi jaiswal hits fifty
Advertisement

मुल्लांपुर। PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के अपने चौथे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 50 रनों से शिकस्त दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रियान पराग ने 43 और संजू सैमसन ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए नेहल वधेरा ने 62 रनों की पारी खेली। जबकि जोफ्रा ऑर्चर राजस्थान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे। जोफ्रा ने 4 ओवर्स में महज 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

LSG vs MI : शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने पलटा मैच, आवेश खान ने रचा क्लाइमैक्स

जोफ्रा आर्चर ने दिए पंजाब को शुरुआती झटके

पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चन ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर पंजाब की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। PBKS vs RR मैच में जोफ्रा ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्या को बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतरे। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर मौजूद थे। पंजाब की टीम पहले झटके से उबरती इससे पहले ही उसे दूसरा झटका लगा। इसी ओवर में जोफ्रा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया। श्रेयस सिर्फ 10 रन बना सके।

मैक्सवेल-नेहल ने पंजाब को संभाला

एक समय 43 रनों के स्कोर पर पंजाब के 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और नेहल वधेरा ने टीम को संभाला। उन्होंने आते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में पारी की शुरुआत की। मैक्सवेल ने चौके और छक्के लगाकर टीम की उम्मीदों को जगाए रखा। दूसरे छोर पर नेहल वधेरा ने मोर्चा संभाला। नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल 52 गेंदों में 88 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर पवेलियन लौटे। पहले महीश तीक्षणा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल (30) को कैच आउट कराया। इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने वढेरा को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। वह 41 गेंदों में 62 रन बनाकर लौटे। लगातार दो गेंदों पर गिरे इन दोनों विकेट्स ने PBKS vs RR मैच को पंजाब की पकड़ से दूर कर दिया।

PBKS vs RR : राजस्थान ने दिया 206 रन का लक्ष्य

यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने PBKS vs RR मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 206 रन का लक्ष्य तैयार कर लिया है। शनिवार को मुल्लांपुर में खेले जा रहे सत्र के 18वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर मेंचार विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन को एक-एक सफलता मिली।

CSK vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार तीसरी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया

यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने इस मुकाबले में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। लॉकी फर्ग्यूसन ने दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बतौर कप्तान इस मुकाबले में खेलने उतरे सैमसन 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने तीन चौकों और पांच छक्कों की सहायता से 67 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 10वां पचासा पूरा किया। यह उनका सबसे धीमा अर्धशतक भी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इससे पहले मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2024) के खिलाफ 31 गेंदों में पचासा जड़ा था। सैमसन-जायसवाल के अलावा रियान पराग ने 43*, नीतीश राणा ने 12, शिमरन हेटमायर ने 20 और ध्रुव जुरेल ने 13* रन बनाए।

PBKS vs RR : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठोड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रियांश आर्या, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशाक।