IPL 2026 ऑक्शन की तारीख आई सामने, वेन्यू का भी हुआ खुलासा

90
IPL 2026 auction date and venue revealed, latest cricket news
Advertisement

मुंबई। IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मिनी ऑक्शन इस बार अबू धाबी में करवाया जा सकता है। बीसीसीआई पहले 15-16 दिसंबर को IPL 2026 ऑक्शन आयोजित करने पर विचार कर रहा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब नीलामी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है।

अगर यह प्रस्ताव तय होता है, तो यह तीसरा मौका होगा जब आईपीएल नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी। इससे पहले 2024 में जेद्दा और 2025 में दुबई में ऑक्शन हुआ था। वहीं, महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

IND A vs SA A: टेस्ट से पहले दिखेगा वनडे का रोमांच, अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी निगाहें

जेद्दा और दुबई के बाद अब अबू धाबी की बारी

पिछले दो सीज़न में अरब देशों में सफल आयोजन के बाद, इस बार अबू धाबी को मेजबानी का मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि नीलामी भारत में ही होगी, लेकिन ताज़ा अपडेट के अनुसार बीसीसीआई अब इसे एक बार फिर विदेश में आयोजित करने के पक्ष में दिख रहा है।

IND vs SA पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI पर माथापच्ची, पंत-जुरेल दोनों अंदर; इन प्लेयर्स पर गिरेगी गाज

15 नवंबर तक रिटेंशन लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख

सभी फ्रेंचाइज़ी को अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इस बीच एक बड़े ट्रेड डील की चर्चा ज़ोरों पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़ा एक्सचेंज हो सकता है — जिसमें संजू सैमसन को चेन्नई भेजे जाने और रवींद्र जडेजा व सैम करन को राजस्थान टीम में शामिल किए जाने की बातें सामने आ रही हैं।

NZ vs WI: टी20 में ईश सोढ़ी का बड़ा कमाल, हाईएस्ट विकेट टेकर्स की सूची में लंबी छलांग

इस बार रहेगा मिनी ऑक्शन फॉर्मेट

IPL 2026 में मिनी ऑक्शन कराया जाएगा, जिसमें हर टीम अधिकतम 15 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नीलामी में कुल कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

इसी बीच, WPL टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। कई दिग्गज खिलाड़ियों — दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली, हरलीन देओल और मेग लैनिंग — को टीमों ने रिलीज कर दिया है, जिससे नीलामी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Share this…