IPL 2025: अजेय DC का प्लेऑफ टिकट लगभग तय, लेकिन टॉप स्पॉट से अब भी दूर!

119
IPL 2025 unbeaten delhi getting more close to playoff ticket, kl rahul, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का एक और मैच अपने नाम कर लिया है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली अब अकेली ऐसी टीम हैं, जो इस साल के आईपीएल में एक भी मैच नहीं हारी है। लगातार चार मैच जीतकर टीम अब प्लेऑफ के भी काफी करीब पहुंच चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। इस जीत के बाद भी दिल्ली पहले नंबर पर नहीं पहुंच सकी। गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण वो पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर विराजमान है। जबकि आरसीबी की टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है। इस बीच अगर अंक तालिका की बात की जाए तो टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस इस वक्त टॉप पर चल रही है।

गुजरात टाइटंस की टीम अभी भी अंक तालिका में पहले नंबर पर

आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद अगर IPL 2025 अंक तालिका पर नजर डालें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम चार मैच और आठ अंक लेकर इस वक्त टॉप पर चल रही है। टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर है। अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने चार में से चार मैच जीत लिए हैं और आठ अंक अर्जित कर लिए हैं, लेकिन वो जीटी से नेट रन रेट में थोड़ा सा पीछे रह गई है। यानी टीम अब दूसरे नंबर पर है। दिल्ली की टीम अब यहां से अगर चार और मैच अपने नाम कर लेती है तो फिर टीम प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर लेगी। इस बीच आरसीबी को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बाद भी उसकी तीसरे नंबर की कुर्सी बरकरार है। टीम ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और उसके पास छह अंक हैं।

अंकतालिका में मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का हाल खराब

आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स और एलएसजी के भी छह अंक हैं। लेकिन इनका नेट रन रेट थोड़ा नीचे है। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त नंबर चार और एलएसजी नंबर 5 पर है। इस बीच केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की चार चार अंक लेकर छठे और सातवें स्थान पर हैं। वहीं बात अगर बाकी तीन टीमों की करें तो उनकी दशा खराब है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स की टीमें IPL 2025 में अपने पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई हैं। टीमों के लिए आने वाले मैचों में संकट और भी बढ़ सकता है।

CSK vs KKR: आज धोनी की कप्तानी में जीत तलाशेगी चेन्नई, केकेआर ने भी बनाया नया प्लान!

सीएसके और केकेआर के बीच आज अहम मुकाबला

IPL 2025 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में होगा। इस मैच की खास बात ये है कि इसमें एक बार फिर से सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी करते हुए नजर आएंगे। चोट के कारण रुतुराज गायकवाड पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, इसके बाद धोनी को फिर से कमान देने का फैसला किया गया है। देखना होगा कि क्या धोनी के आने से टीम की किस्मत में भी बदलाव आता है।