IPL 2025: क्या SRH को चैंपियन बना पाएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी?

0
126
IPL 2025
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और छह साल बाद फाइनल में जगह बनाई थी। टीम ने अपने पहले सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की। ग्रुप स्टेज के अंत में SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ 17 अंकों की बराबरी कर ली, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वे दूसरे स्थान पर रहे। क्वालिफायर 1 में SRH कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से हार गया, लेकिन क्वालिफायर 2 में RR को हराकर फाइनल में पहुंचा। हालांकि, फाइनल में एक बार फिर KKR से हारकर खिताब जीतने से चूक गया। इस बार हैदराबाद की टीम बदली है, कई नए धुरंधर खिलाड़ी शामिल हुए हैं। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि पिछले सीजन में खिताब से चूकी ये टीम क्या IPL 2025 का खिताब जीत पाएगी।

IPL से बाहर हुए हैरी ब्रूक, 2 सीजन के लिए बैन: नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत पहला प्रतिबंध

IPL 2025: SRH की नई रणनीति और बदलाव

SRH की 2024 में आक्रामक बल्लेबाज़ी उनकी सबसे बड़ी ताकत रही। उन्होंने तीन बार 250+ का स्कोर बनाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 287/3 रन बनाकर IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।

इस साल भी SRH अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखेगी। उनके पास अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे धुआंधार बल्लेबाज़ पहले से मौजूद हैं, और अब टीम में इशान किशन की भी एंट्री हो गई है। इससे उनकी बैटिंग लाइनअप और भी विस्फोटक हो गई है।

हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों की गहराई अब भी SRH के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अनिकेत वर्मा नए खिलाड़ी हैं, जबकि अभिनव मनोहर को 2024 में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं, सचिन बेबी ने 2021 के बाद से IPL में भाग नहीं लिया है।

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह

SRH की गेंदबाज़ी में बड़ा बदलाव 

SRH ने अपने तेज गेंदबाजों में बड़ा बदलाव किया है। भुवनेश्वर कुमार अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन SRH ने इस बार गेंदबाज़ी को मज़बूत करने के लिए मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर को टीम में शामिल किया है।

गेंदबाज़ी आक्रमण इस प्रकार हो सकता है:

  • IPL 2025 में मोहम्मद शमी नई गेंद से पारी की शुरुआत करेंगे।
  • पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को टीम ने रिटेन किया है, और वे मिडिल ओवर में अहम भूमिका निभाएंगे।
  • राहुल चाहर स्पिन विभाग संभाल सकते हैं।
  • विदेशी खिलाड़ियों में एडम ज़ैम्पा और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को भी मौका दिया जा सकता है।
  • नीतीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और कामिंडु मेंडिस भी पार्ट-टाइम गेंदबाज़ी कर सकते हैं।

WPL 2025: जीतकर भी हारी RCB, हारकर भी जीती Mumbai Indians

SRH की संभावित गेंदबाजी लाइनअप

गेंदबाज भूमिका
मोहम्मद शमी नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ी
पैट कमिंस (c) तेज़ गेंदबाज़, कप्तान
हर्षल पटेल डेथ ओवर स्पेशलिस्ट
राहुल चाहर प्रमुख स्पिनर
ऐडम ज़ैम्पा लेग स्पिनर
जयदेव उनादकट स्विंग बॉलर
वियान मुल्डर ऑलराउंडर

 

SRH क्या इस बार IPL 2025 की ट्रॉफी जीत पाएगा?

SRH की टीम इस साल पहले से ज्यादा संतुलित लग रही है।

  • बैटिंग: इशान किशन, हेड और क्लासन टीम को आक्रामक शुरुआत देंगे।
  • बॉलिंग: शमी, कमिंस और हर्षल पटेल डेथ ओवर में असरदार हो सकते हैं।
  • ऑलराउंडर: रेड्डी, अभिनव मनोहर और अभिषेक शर्मा बैटिंग के साथ कुछ ओवर भी डाल सकते हैं।

AUS vs ENG : टेस्ट क्रिकेट के 150 साल, मेलबर्न में होगा ऐतिहासिक डे-नाइट मुकाबला

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन (IPL 2025)

क्रम खिलाड़ी भूमिका
1 ट्रैविस हेड बल्लेबाज
2 अभिषेक शर्मा बल्लेबाज
3 इशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज
4 नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर
5 हेनरिक क्लासन बल्लेबाज
6 अनिकेत वर्मा बल्लेबाज
7 अभिनव मनोहर ऑलराउंडर
8 पैट कमिंस (c) तेज़ गेंदबाज़
9 हर्षल पटेल तेज़ गेंदबाज़
10 राहुल चाहर स्पिनर
11 मोहम्मद शमी तेज़ गेंदबाज़
12 ऐडम ज़ैम्पा स्पिनर (वैकल्पिक)

 

IPL 2025 से पहले SRH के टॉप खिलाड़ियों के रिकॉर्ड

खिलाड़ी महत्वपूर्ण आंकड़ा
मोहम्मद शमी चोट से वापसी के बाद 11 टी20 में 14 विकेट (औसत 23.50, इकॉनमी 8.02)
अभिषेक शर्मा IPL 2024 के बाद 200.86 का स्ट्राइक रेट, पिछले 6 मैचों में 2 शतक